ETV Bharat / state

दौसा में पुजारी की मौत, सांसद किरोड़ी लाल मीणा शव को लेकर धरने पर बैठे - Dausa Police News

दौसा जिले के टिकरी गांव में एक पुजारी की मौत के बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा पुजारी के शव को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. सांसद मीणा ने कहा कि मामले में जब तक दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक वे शव नहीं उठाएंगे.

MP Kirori Lal Meena,  Priest dies in Dausa
सांसद किरोड़ी लाल मीणा शव को लेकर धरने पर बैठे
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 4:07 PM IST

दौसा. जिले के महुआ उपखंड के टिकरी गांव में एक पुजारी की मृत्यु हो जाने के बाद राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पुजारी के शव को लेकर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. उन्होंने पुजारी की मौत होने के कारणों में लिप्त दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

सांसद किरोड़ी लाल मीणा शव को लेकर धरने पर बैठे

पढ़ें- दौसा: एक रात में 5 घरों में चोरी, 20 लाख से अधिक की ज्वैलरी और नगदी पार

क्या है पूरा मामला...

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि महुआ थाना क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी पुजारी शंभू दयाल शर्मा की गांव में मंदिर माफी की 26 बीघा भूमि पर भू माफियाओं ने जबरन कब्जा किया हुआ है. पुजारी शंभू दयाल मूकबधिर था जिसका फायदा उठाकर उसकी 2 बीघा भूमि को मात्र 8 लाख रुपए में फर्जीवाड़ा करते हुए रजिस्ट्री करवा ली. इस सदमे को पुजारी शंभू दयाल शर्मा बर्दाश्त नहीं कर पाया और गंभीर रूप से बीमार हो गया. पुजारी की शनिवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.

सब रजिस्टार के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सांसद मीणा ने कहा कि मृतक पुजारी शंभू दयाल के खिलाफ भू माफियाओं ने साजिश रचकर उसकी 26 बीघा भूमि पर जबरन अतिक्रमण किया हुआ है. भूमि माफियाओं ने सब रजिस्टार की मिलीभगत से पुजारी की करोड़ों रुपए की भूमि को 8 लाख रुपए में हड़प लिया, जबकि उस भूमि की डीएलसी रेट भी 36 लाख रुपए है. ऐसे में सब रजिस्टार के खिलाफ कार्रवाई हो.

सांसद मीणा का धरना जारी

साथ ही सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मामले में करीब 12 दोषी भू माफियाओं के खिलाफ और दो अन्य मुख्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. फिलहाल, सांसद मीणा समर्थकों के साथ महुआ थाने पर मृतक का शव रख कर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, वे थाने से शव नहीं उठाएंगे.

पुलिस पर लगाया आरोप

राज्यसभा सांसद ने कहा कि मामले को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस भी पूरे मामले में मिलीभगत के चलते कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. ऐसे में 26 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाकर दोषियों पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी शव को नहीं उठाया जाएगा.

दौसा. जिले के महुआ उपखंड के टिकरी गांव में एक पुजारी की मृत्यु हो जाने के बाद राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पुजारी के शव को लेकर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. उन्होंने पुजारी की मौत होने के कारणों में लिप्त दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

सांसद किरोड़ी लाल मीणा शव को लेकर धरने पर बैठे

पढ़ें- दौसा: एक रात में 5 घरों में चोरी, 20 लाख से अधिक की ज्वैलरी और नगदी पार

क्या है पूरा मामला...

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि महुआ थाना क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी पुजारी शंभू दयाल शर्मा की गांव में मंदिर माफी की 26 बीघा भूमि पर भू माफियाओं ने जबरन कब्जा किया हुआ है. पुजारी शंभू दयाल मूकबधिर था जिसका फायदा उठाकर उसकी 2 बीघा भूमि को मात्र 8 लाख रुपए में फर्जीवाड़ा करते हुए रजिस्ट्री करवा ली. इस सदमे को पुजारी शंभू दयाल शर्मा बर्दाश्त नहीं कर पाया और गंभीर रूप से बीमार हो गया. पुजारी की शनिवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.

सब रजिस्टार के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सांसद मीणा ने कहा कि मृतक पुजारी शंभू दयाल के खिलाफ भू माफियाओं ने साजिश रचकर उसकी 26 बीघा भूमि पर जबरन अतिक्रमण किया हुआ है. भूमि माफियाओं ने सब रजिस्टार की मिलीभगत से पुजारी की करोड़ों रुपए की भूमि को 8 लाख रुपए में हड़प लिया, जबकि उस भूमि की डीएलसी रेट भी 36 लाख रुपए है. ऐसे में सब रजिस्टार के खिलाफ कार्रवाई हो.

सांसद मीणा का धरना जारी

साथ ही सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मामले में करीब 12 दोषी भू माफियाओं के खिलाफ और दो अन्य मुख्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. फिलहाल, सांसद मीणा समर्थकों के साथ महुआ थाने पर मृतक का शव रख कर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, वे थाने से शव नहीं उठाएंगे.

पुलिस पर लगाया आरोप

राज्यसभा सांसद ने कहा कि मामले को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस भी पूरे मामले में मिलीभगत के चलते कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. ऐसे में 26 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाकर दोषियों पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी शव को नहीं उठाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.