ETV Bharat / state

कोरोना संदिग्ध को एंबुलेंस कर्मियों ने बिठाने से किया इनकार, पुलिसकर्मियों ने मानवता दिखाते हुए पहुंचाया अस्पताल - हिंदी न्यूज

दौसा में मंगलवार को एक मामला सामने आया. जहां एंबुलेंस कर्मियों ने कोरोना वायरस संदिग्ध मरीज को हाथ लगाने से मना कर दिया. जिसके बाद पुलिस की मदद से मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया. बता दें कि पूरी घटना के बाद एसडीएम ने कलेक्टर को पत्र लिख कर एंबुलेंस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की है.

dausa news, hindi news, राजस्थान न्यूज, कोरोना न्यूज
पुलिस कर्मियों ने पहुंचाया कोरोना संदिग्ध को अस्पताल
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 3:15 PM IST

दौसा. जिले के सिकंदरा में शहर में कोरोना संदिग्ध मरीज के दुकान के बाहर पड़े होने की सूचना पर शहर में सनसनी फैल गई. कोरोना संदिग्ध मरीज की सूचना बाजार में आग की तरह फैल गई. सूचना पर पहुंचे सिकंदरा थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों की सहायता से भीड़ को तितर-बितर किया. थाना प्रभारी ने इसकी सूचना सिकंदरा सीएचसी को दी. जिसके करीब एक घंटे बाद एंबुलेंस कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने मरीज को हाथ लगाने से मना कर दिया. जिसपर पुलिस ने स्ट्रक्चर पर लिटा कर मरीज को दूसरी एंबुलेंस में बैठाया और अस्पताल के लिए रवाना किया.

पुलिस कर्मियों ने पहुंचाया कोरोना संदिग्ध को अस्पताल

बता दें कि मंगलवार सुबह सिकंदरा बाजार में एक कोरोना संदिग्ध पाया गया. जिसके लिए एंबुलेंस को फोन किया गया. लेकिन एंबुलेंस कर्मियों ने कोरोना संदिग्ध मरीज को हाथ लगाने से मना कर दिया. जिसके बाद मरीज को तड़पता छोड़ कर एंबुलेंस कर्मी वहां से रवाना हो गए. वही सिकंदरा सीएचसी के चिकित्सा कर्मियों ने भी मौके पर आने से मना कर दिया. इसके बाद थाना प्रभारी ने जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी से मामले को अवगत करवाकर पुलिसकर्मियों को संदिग्ध को अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए.

जिसके बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस कर्मियों ने स्ट्रक्चर पर लिटा कर मरीज को दूसरी एंबुलेंस में बैठाया. मरीज को एंबुलेंस से सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने मरीज की जांच के दौरान मरीज के जेब से कोविड-19 स्क्रीनिंग की पर्चियां मिली. मरीज की जेब से मिले पर्चियों से फोन पर परिजनों को सूचना दी. मरीज की पहचान के एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि यह व्यक्ति चौमू का रहने वाला है, जो कि मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण अलग-अलग शहरों में घूमता रहता है.

इसके बाद चिकित्सकों ने मरीज को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के लिए रेफर कर दिया. करीब 2 घंटे बाद सिकराय एसडीम हरिताभ आदित्य ने भी सिकंदरा अस्पताल पहुंचकर घटना का जायजा लिया. मामले को लेकर सिकराई उपखंड अधिकारी हरिता आदित्य का कहना है कि लापरवाह एंबुलेंस कर्मियों के खिलाफ शिकायत जिला कलेक्टर को दे दी गई है. उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- कोरोना वायरस की जंग में मदद के लिए आगे आए बृज विश्वविद्यालय के कुलपति और कर्मचारी, दिया 1 माह का वेतन

थाना प्रभारी ने की मेडिकल टीम की शिकायत

घटनाक्रम के दौरान मेडिकल टीम कर्मियों द्वारा संदिग्ध मरीज को हाथ नहीं लगाने और लापरवाही करने के मामले को लेकर थाना प्रभारी राजपाल यादव ने पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णया को शिकायत पत्र भेजा है. शिकायत पत्र में बताया गया है कि सोमवार सुबह सिकंदरा कस्बे में कोरोना संदिग्ध मरीज की सूचना पर चालक सतीश सैनी और एंबुलेंस प्रभारी मोहम्मद अहमद सिद्धकी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने मरीज को हाथ लगाने से मना कर दिया. साथ ही एंबुलेंस लेकर चले गए. थाना प्रभारी ने राष्ट्रीय आपातकालीन के दौरान स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा कर्मियों की ओर से लापरवाही करने पर मेडिकल टीम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की शिकायत की है.

दौसा. जिले के सिकंदरा में शहर में कोरोना संदिग्ध मरीज के दुकान के बाहर पड़े होने की सूचना पर शहर में सनसनी फैल गई. कोरोना संदिग्ध मरीज की सूचना बाजार में आग की तरह फैल गई. सूचना पर पहुंचे सिकंदरा थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों की सहायता से भीड़ को तितर-बितर किया. थाना प्रभारी ने इसकी सूचना सिकंदरा सीएचसी को दी. जिसके करीब एक घंटे बाद एंबुलेंस कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने मरीज को हाथ लगाने से मना कर दिया. जिसपर पुलिस ने स्ट्रक्चर पर लिटा कर मरीज को दूसरी एंबुलेंस में बैठाया और अस्पताल के लिए रवाना किया.

पुलिस कर्मियों ने पहुंचाया कोरोना संदिग्ध को अस्पताल

बता दें कि मंगलवार सुबह सिकंदरा बाजार में एक कोरोना संदिग्ध पाया गया. जिसके लिए एंबुलेंस को फोन किया गया. लेकिन एंबुलेंस कर्मियों ने कोरोना संदिग्ध मरीज को हाथ लगाने से मना कर दिया. जिसके बाद मरीज को तड़पता छोड़ कर एंबुलेंस कर्मी वहां से रवाना हो गए. वही सिकंदरा सीएचसी के चिकित्सा कर्मियों ने भी मौके पर आने से मना कर दिया. इसके बाद थाना प्रभारी ने जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी से मामले को अवगत करवाकर पुलिसकर्मियों को संदिग्ध को अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए.

जिसके बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस कर्मियों ने स्ट्रक्चर पर लिटा कर मरीज को दूसरी एंबुलेंस में बैठाया. मरीज को एंबुलेंस से सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने मरीज की जांच के दौरान मरीज के जेब से कोविड-19 स्क्रीनिंग की पर्चियां मिली. मरीज की जेब से मिले पर्चियों से फोन पर परिजनों को सूचना दी. मरीज की पहचान के एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि यह व्यक्ति चौमू का रहने वाला है, जो कि मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण अलग-अलग शहरों में घूमता रहता है.

इसके बाद चिकित्सकों ने मरीज को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के लिए रेफर कर दिया. करीब 2 घंटे बाद सिकराय एसडीम हरिताभ आदित्य ने भी सिकंदरा अस्पताल पहुंचकर घटना का जायजा लिया. मामले को लेकर सिकराई उपखंड अधिकारी हरिता आदित्य का कहना है कि लापरवाह एंबुलेंस कर्मियों के खिलाफ शिकायत जिला कलेक्टर को दे दी गई है. उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- कोरोना वायरस की जंग में मदद के लिए आगे आए बृज विश्वविद्यालय के कुलपति और कर्मचारी, दिया 1 माह का वेतन

थाना प्रभारी ने की मेडिकल टीम की शिकायत

घटनाक्रम के दौरान मेडिकल टीम कर्मियों द्वारा संदिग्ध मरीज को हाथ नहीं लगाने और लापरवाही करने के मामले को लेकर थाना प्रभारी राजपाल यादव ने पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णया को शिकायत पत्र भेजा है. शिकायत पत्र में बताया गया है कि सोमवार सुबह सिकंदरा कस्बे में कोरोना संदिग्ध मरीज की सूचना पर चालक सतीश सैनी और एंबुलेंस प्रभारी मोहम्मद अहमद सिद्धकी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने मरीज को हाथ लगाने से मना कर दिया. साथ ही एंबुलेंस लेकर चले गए. थाना प्रभारी ने राष्ट्रीय आपातकालीन के दौरान स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा कर्मियों की ओर से लापरवाही करने पर मेडिकल टीम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की शिकायत की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.