दौसा. जिले के लालसोट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाल अपचारी सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. लालसोट कस्बे में किराना व्यापारी से हुई 5 लाख की लूट के मामले में एक बाल अपचारी की निरुदगी सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और अन्य की तलाश जारी है.
लालसोट थानाधिकारी अमित चौधरी ने बताया कि राहुल योगी, साजन बैरवा,सागर, रवि धोबी को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी आरोपी लालसोट थाना क्षेत्र के निवासी हैं. जबकि दो आरोपी दिलखुश व पुखराज मीना बोली थाना क्षेत्र के निवासी है. थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि आरोपियों के पास से लूट के रुपयों में से खरीदी गई नई बजाज पल्सर मोटरसाइकिल एंव 73 हजार रुपए नगदी बरामद की जा चुकी है.
पढेंः सस्ते में ई-रिक्शा दिलवाने का झांसा दे लाया दौसा, मारपीट कर छीन ले गया रुपए
गौरतलब है कि लालसोट उपखंड मुख्यालय पर 13 अगस्त को अज्ञात बदमाशों द्वारा एक व्यापारी की दुकान से घर जाते समय 5 लाख रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो जाने की घटना को अंजाम दिया था. उसके बाद व्यापारियों में पुलिस के प्रति रोष पैदा हो गया. जिसके चलते उन्होंने बाजार बंद करके पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. उसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू की और जल्द ही इस बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस मामले में पुलिस को लूट की राशि नहीं मिल पाई.