दौसा. राज्य सरकार के हाल ही में प्रदेश ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव के बाद दौसा जिला कलेक्टर पद पर पीयूष सामरिया ने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान युवा IAS ऑफिसर पीयूष सामरिया ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जिले वासियों को कोरोना और टिड्डियों से निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करना मेरी प्राथमिकता रहेगी.
जिला कलेक्टर ने कहा कि हाल ही में जिले के लिए सबसे बड़ी चुनौती कोरोना है. जिले में प्रवासी मजदूरों के आने के चलते आए दिन बहुत आयात कोरोना मरीज आ रहे हैं. ऐसे में जिला कलेक्टर ने इन लक्ष्यों को पूरा करने की बात कही...
- कोरोना मरीजों की हिस्ट्री ट्रेस कर उन्हें पूरी तरह कोरोना ट्रीटमेंट उपलब्ध कराना.
- मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की ज्यादा से ज्यादा जांच करवाना.
- जिले में बने सभी आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवाना.
- कोरोना को लेकर राज्य सरकार द्वारा की गई एडवाइजरी और गाइडलाइन का पालन करवाना.
- टिड्डियों के हमले से किसानों को निजात दिलाना.
इन सब उद्देश्यों को पूरा करने के लिए जिला कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और सभी को कड़े निर्देश दिए गए. वहीं, कलेक्टर ने शहर के हालातों का जायजा लेने के लिए सिटी का दौरा किया. जिन स्थानों पर सफाई की अधिक आवश्यकता है, उन्हें चिन्हित कर उनकी तुरंत सफाई करवाने के निर्देश दिए.
यह भी पढे़ं : प्रतापगढ़: फोन पर बात कर रहे व्यापारी का 4 लाख रुपए से भरा बैग लेकर बदमाश फरार
IAS पीयूष सामरिया ने कहा कि जिला मुख्यालय पर अवैध रूप से होने वाली पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करवाया जाएगा और मुख्यालय पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं की मानिटरिंग करते हुए आम आदमी को सरकार की योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द पहुंचाया जाएगा.