दौसा. जिले में सदर थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हाल ही में हुए पेट्रोल पंप लूट की घटना का खुलासा किया है. सदर थाना पुलिस ने मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
गौरतलब है कि 18 मई को देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने लालसोट रोड पर जोशी कोठी के समीप बने पेट्रोल पंप पर हमला कर दिया था. साथ ही बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर कार्यरत कार्मिकों के साथ मारपीट करते हुए पेट्रोल पंप लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद पेट्रोल पंप के मालिक ने 19 मई को सुबह सदर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मारपीट और लूट की घटना को अंजाम देने का मुकदमा दर्ज करवाया.
पढ़ें- सीकर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 60
मामले में दौसा पुलिस अधीक्षक ने सदर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह की निर्देशन में टीम गठित कर जांच शुरू कर दी. सदर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद से सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र ईनखिया ने बताया, कि 18 मई को लालसोट रोड पर जोशी कोठी के समीप बने पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें कई और खुलासे होने की उम्मीद है.