दौसा. जिले में लंबे समय से चली आ रही जिला अस्पताल में मरीजों की सोनोग्राफी की समस्या से निजात दिलाते हुए सांसद जसकौर मीणा ने जिला अस्पताल में सांसद कोटे से सोनोग्राफी मशीन भेट की. इस सोनोग्राफी मशीन का सांसद जसकौर मीणा व जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने गुरुवार को फीता काटकर शुभारंभ किया. इस दौरान सांसद सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि जिला अस्पताल में एक ही सोनोग्राफी मशीन होने से मरीजों को सोनोग्राफी करवाने में काफी परेशानी हो रही थी.
उस मशीन से महज रोज 25 से 30 मरीजों की सोनोग्राफी हो पाती थी, बाकी मरीजों को निजी सोनोग्राफी सेंटर पर जाकर महंगे दामों में सोनोग्राफी करवानी पड़ती थी. मरीजों की जेब के भार को कम करने के लिए जिला अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन लगवाई गई है जिससे मरीजों को लाभ मिल सके व जिला अस्पताल में ही मरीजों की सोनोग्राफी की जा सके.
पढ़ें: राजस्थान बजट 2020 : बजट से पूर्व सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने क्या कहा, जानें
वहीं जसकौर मीणा ने कहा कि हमे उम्मीद है कि सोनोग्राफी मशीन लगने से जिला अस्पताल में प्रतिदिन 100 से अधिक मरीजों को सोनोग्राफी का लाभ मिल सकेगा. वहीं सोनोग्राफी मशीन लगने को लेकर जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि जिला अस्पताल में किसी भी मशीनरी की कमी नहीं आने दी जाएगी. हम जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जिला अस्पताल की कमियों की पूर्ति करने के लिए प्रयासरत हैं.
पूर्व में भी विधायक मुरारी लाल मीणा ने जिला अस्पताल में एंबुलेंस दी थी तो वहीं गुरुवार को सांसद मीणा ने भी सोनोग्राफी मशीन लगावाई. वहीं सोनोग्राफी मशीन के उद्घाटन के दौरान जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने अस्पताल प्रशासन को सख्त निर्देश दिए है
यह भी पढ़ें: दरगाह शरीफ पर झंडे की रस्म के साथ सालाना उर्स की शुरुआत, सुरक्षा में तैनात 5 हजार 500 जवान
कि अस्पताल प्रशासन अपने स्टाफ के काम करने की रवैये को सुधारे और अस्पताल में किसी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी, लेकिन चिकित्सक व स्टाफ अपनी ड्यूटी समय पर और पूरे समय के लिए करें जितना समय निर्धारित किया गया है.