ETV Bharat / state

किरोड़ी लाल पर जमकर बरसे हुड़ला, कहा- वे विकास नहीं विनाश की राजनीति चाहते हैं

author img

By

Published : Sep 3, 2020, 12:45 PM IST

महवा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पर जमकर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने सांसद को सलाह देते हुए कहा है कि मीणा की उम्र 70 साल हो गई है. ऐसे में उन्हें राजनीति में परिपक्वता लानी चाहिए.

Om Prakash Hoodla, राजस्थान न्यूज
ओमप्रकाश हुड़ला का किरोड़ी लाल मीणा पर आरोप

दौसा. महवा से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला राज्यसभा सांसद डॉ. किरोडी लाल मीणा पर जमकर बरसे. हुड़ला ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा क्षेत्र का विकास नहीं चाहते हैं. वे विनाश चाहते हैं और अपराध को बढ़ावा देते हैं. साथ ही उन्होंने दौसा में शिलान्यास पट्टिका तोड़ने के पीछे मीणा का हाथ बताया.

ओमप्रकाश हुड़ला का किरोड़ी लाल मीणा पर आरोप

विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने कहा कहा कि शरीर में जब तक प्राण रहेगा, तब तक महवा में विकास का पहिया रुकेगा नहीं और अपराध को बढ़ने नहीं दिया जाएगा. सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने कहा कि पिछले दिनों राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा महवा थाने में किसी कार्य से पहुंचे थे. इसी दौरान थाने के समीप ही लगी शिलान्यास पट्टिका को तोड़ दिया, जो निंदनीय है. साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क कोई जनप्रतिनिधि अपनी सरसों बेच कर सड़क नहीं बनाता है.

यह भी पढ़ें. किसानों की मांगों पर सरकार को श्वेतपत्र जारी करना चाहिए : पूनिया

हुड़ला ने मीणा को घेरते हुए कहा कि साल 2017 में जब वे भारतीय जनता पार्टी के विधायक थे, उस दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मौजूदगी में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने महवा-राजगढ़ मार्ग को नेशनल हाईवे घोषित किया था. इसका कुछ ही दिनों बाद अधिसूचना भी जारी की गई थी. उस समय किरोड़ी लाल मीणा लालसोट से विधायक थे और भाजपा के प्राथमिक सदस्य भी नहीं थे. ऐसे में इस सड़क में उनका कोई भी योगदान नहीं है.

उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने मथुरा से लवाण तक नेशनल हाईवे की मांग की है. ऐसे में सांसद किरोड़ी लाल मीणा इसे नेशनल हाईवे को स्वीकृत कराए तो हम उनके आभारी रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मीणा की उम्र 70 साल की हो गई है. ऐसे में उन्हें राजनीति में परिपक्वता लाना चाहिए.

दौसा. महवा से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला राज्यसभा सांसद डॉ. किरोडी लाल मीणा पर जमकर बरसे. हुड़ला ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा क्षेत्र का विकास नहीं चाहते हैं. वे विनाश चाहते हैं और अपराध को बढ़ावा देते हैं. साथ ही उन्होंने दौसा में शिलान्यास पट्टिका तोड़ने के पीछे मीणा का हाथ बताया.

ओमप्रकाश हुड़ला का किरोड़ी लाल मीणा पर आरोप

विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने कहा कहा कि शरीर में जब तक प्राण रहेगा, तब तक महवा में विकास का पहिया रुकेगा नहीं और अपराध को बढ़ने नहीं दिया जाएगा. सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने कहा कि पिछले दिनों राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा महवा थाने में किसी कार्य से पहुंचे थे. इसी दौरान थाने के समीप ही लगी शिलान्यास पट्टिका को तोड़ दिया, जो निंदनीय है. साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क कोई जनप्रतिनिधि अपनी सरसों बेच कर सड़क नहीं बनाता है.

यह भी पढ़ें. किसानों की मांगों पर सरकार को श्वेतपत्र जारी करना चाहिए : पूनिया

हुड़ला ने मीणा को घेरते हुए कहा कि साल 2017 में जब वे भारतीय जनता पार्टी के विधायक थे, उस दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मौजूदगी में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने महवा-राजगढ़ मार्ग को नेशनल हाईवे घोषित किया था. इसका कुछ ही दिनों बाद अधिसूचना भी जारी की गई थी. उस समय किरोड़ी लाल मीणा लालसोट से विधायक थे और भाजपा के प्राथमिक सदस्य भी नहीं थे. ऐसे में इस सड़क में उनका कोई भी योगदान नहीं है.

उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने मथुरा से लवाण तक नेशनल हाईवे की मांग की है. ऐसे में सांसद किरोड़ी लाल मीणा इसे नेशनल हाईवे को स्वीकृत कराए तो हम उनके आभारी रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मीणा की उम्र 70 साल की हो गई है. ऐसे में उन्हें राजनीति में परिपक्वता लाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.