दौसा. जिले में पंचायत चुनाव खत्म होते ही नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई. जिसके चलते मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में दौसा नगर परिषद के 55 वार्डों की लॉटरी निकाली गई. उसके साथ ही बांदीकुई और लालसोट नगरपालिका के सभी वार्डों की लॉटरी निकाली गई.
एसटी-एससी महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों का बंटवारा होने के बाद कई प्रत्याशियों के चेहरे खिल गए तो कई अपने वार्ड में लंबे समय से उम्मीद लगाकर तैयारी करने वालों की लोगों के अरमानों पर पानी फिर गया. मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने नगर परिषद के 55 वार्डों की लॉटरी निकाली.
बता दें कि नगर परिषद के 55 वार्डों की आरक्षण लॉटरी में ओबीसी के 12 वार्ड आरक्षित हुए हैं. जिनमें वार्ड नंबर 01, 02, 03, 13, 15, 17, 20, 26, 29, 30, 40, 51 आरक्षित हुए. ओबीसी महिला के लिए 4 वार्ड नंबर 03, 20, 26, 51 आरक्षित है.
पढ़ें- दौसा में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार
वहीं सामान्य महिला के लिए 06, 08, 12, 46, 24, 32, 44, 45, 50 वार्ड आरक्षित हुए हैं. अनुसूचित जाति के लिए 05, 23, 24, 27, 28, 31, 36, 37, 39, 42 के लिए आरक्षित हैं. वहीं, अनुचित जाति की महिला के लिए आरक्षित वार्डों में 31, 36, 42 है. अनुसूचित जनजाति के लिए वार्ड नंबर 4, 48, 52, 53, 54 तो अनुसूचित जनजाति के महिला के लिए वार्ड 53 और 54 सीट हुए हैं. इस अवसर पर जिला कलेक्टर पीयूष समारिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश कुमार मीणा सहित सभी राजनीतिक दलों के लोग मौजूद रहे.