दौसा. जिले भर में पंचायत राज की जनप्रतिनिधियों के लिए शुक्रवार को सीटों का बंटवारा हुआ. पंचायत राज के जनप्रतिनिधियों में जिला परिषद सदस्य, प्रधान, पंचायत समिति सदस्य व सरपंचों के लिए लॉटरी निकाली गई. कलेक्ट्रेट सभागार में खुशी व गम का माहौल नजर आया.
पंचायत राज के जनप्रतिनिधि बनने का सपना देखने वाले लोगों के अनुसार जिसको सीट मिल गई, उसके चेहरे पर खुशी की चमक थी तो कहीं सीट नहीं मिलने पर लोगों पर उदासी दिखाई दी.
जनप्रतिनिधियों की लॉटरी को लेकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि पूरी पारदर्शिता के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में लॉटरी निकाली गई. जिसमें पंचायत समिति प्रधान के लिए जिले में 11 पंचायत समितियों की लॉटरी निकाली गई.
यह भी पढ़ें- कोटा: जिला परिषद और पंचायत समिति के वार्डों के लिए निकाली गई लॉटरी
लवण पंचायत समिति के लिए एससी महिला, रामगढ़ पचवारा एसटी महिला, नांगल राजावतान एसटी, सामान्य बैजूपाड़ा ओबीसी महिला, सिकंदरा एससी एवं जिले की छह अन्य पंचायत समिति लालसोट, सिकराय, महुआ, बांदीकुई, दौसा, बसवा के लिए सामान्य सीट आरक्षित की गई है.
इसी प्रकार जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्यों के लिए सीटों की लॉटरी निकाली गई. साथ ही सभी उपखंड मुख्यालय पर सरपंच पद के लिए लॉटरी भी निकाली गई. दो दिवसीय कार्यक्रम में शनिवार को जिले के लालसोट , महुआ और बांदीकुई क्षेत्र के लिए सरपंच पद के लिए लॉटरी निकाली जाएगी.