दौसा. जिले में शुक्रवार को जयपुर संभाग के आईजी एस सेंगाथिर ने पुलिसअधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक जिले में बढ़ रहे अपराधों में कमी, मादक पदार्थों की तस्करी रोकने, शेष पेंडेंसी केससे को खत्म करने के संबंध में की गई.
आईजी ने दौसा में बढ़ रहे अपराधों में किस प्रकार कमी लाई जा सकती है साथ ही पुरानी पेंडेंसी खत्म को कैसे खत्म किया जाए को लेकर पुलिस अधिकारियों से चर्चा हुई. आईजी एस सेंगाथिर ने बताया कि जिला पुलिस को और मजबूत करने के लिए ,पुरानी पेंडेंसी को खत्म करने के लिए, जिले में बढ़ रहे अपराधों में कमी लाने और विशेषकर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर विशेष कार्रवाई के इंतजाम किए जाएंगे.
पढ़ें. अजमेरः पुलिस की सतर्कता से बड़ी साजिश नाकाम...धारदार हथियार के साथ 3 गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि जिले में मादक पदार्थों का कारोबार बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर हाल ही में दौसा पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों के विक्रेताओं को पकड़ा था. उसी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए मादक पदार्थ खरीदने और बेंचने वाले लोगों पर और सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.
इस दौरान आईजी एस सेंगाथिर ने दौसा के नेशनल हाईवे पर आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं पर भी चर्चा की. उन्होंने इस घटना को लेकर कहा कि नेशनल हाईवे कंपनी, जिलाधीश और पुलिस के साथ संबंध में बैठाकर इस पर कार्रवाई की जाएगी. जिससे कि नेशनल हाईवे पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.