ETV Bharat / state

दौसाः पति ने पत्नी की हत्या कर जमीन में गाड़ा शव, पुलिस ने किया बरामद - dausa crime news

दौसा के महुआ में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. जहां पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव को जमीन में गाड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने जमीन में गड़े हुए शव को बरामद कर लिया है और महिला के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में भी ले लिया है.

दौसा में पति ने की पत्नी की हत्या, Husband murdered his wife in Dausa
पति ने पत्नी की हत्या कर जमीन में गाड़ा शव
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 5:13 PM IST

दौसा. जिले के महुआ कस्बे में हत्या का एक सनसनीखेज वारदात सामने आया है. कस्बे के रामगढ़ रोड पर सीत गांव निवासी विजय सैनी और उसकी पत्नी गीता किराए के मकान में रहते थे.

पति ने पत्नी की हत्या कर जमीन में गाड़ा शव

शनिवार सुबह मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी कि उसके मकान में एक दंपत्ति रहता था, लेकिन वह इस समय नहीं है और उसके कमरे में खून ही खून नजर आ रहा हैं साथ ही दुर्गंध भी फैल रही है. इसके अलावा मकान मालिक के बेटे ने यह भी जानकारी दी कि रात के समय किराएदार और उसके साथ एक महिला आई थी और रात को गाड़ी में एक बोरे में कुछ लेकर गए थे.

पढ़ेंः जयपुर: नकली और मिलावटी खाद्य सामग्री की फैक्ट्री पर क्राइम ब्रांच ने मारा छापा, 4 आरोपी गिरफ्तार

मकान मालिक से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला मानते हुए किराएदार पति पत्नी की तलाश शुरू की. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के विशाला मोड़ के समीप एक महिला का शव जमीन में गड़ा हुआ है. जिसके बाद महुआ डीएसपी और मानपुर डीएसपी सहित महवा और मेहंदीपुर बालाजी थाना अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया.

पढ़ेंः लापरवाही: कोरोना रिपोर्ट के साथ मिल रहा कोविड-19 संक्रमण, रिपोर्ट लेने खुद ही पहुंच जाते हैं पॉजिटिव मरीज

जिसके बाद गड़े हुए शव को जमीन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जमीन से मिले शव की पहचान गीता नामक महिला के रूप में हुई. जो अपने पति के साथ किराए के मकान में ही रहती थी. इसके बाद पुलिस ने मृतका के पति की तलाश शुरू की. कुछ ही देर में पुलिस ने मृतका के पति को भी हिरासत में ले लिया. अब पुलिस महिला के हत्या के कारणों की जांच कर रही है.

पढ़ेंः उदयसागर में छोड़ा जा रहा इंडस्ट्रियल एरिया का दूषित जल, विधायक मीणा ने कलेक्टर से लगाई गुहार

बताया जा रहा है कि विजय और गीता ने 8 महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था. प्रेम विवाह के बाद दोनों किराए के कमरे में महुआ कस्बे में रहते थे. पुलिस फिलहाल हिरासत में लिए गए विजय सैनी से पूछताछ कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला के पति से पूछताछ के बाद ही संपूर्ण मामले का खुलासा हो पाएगा.

दौसा. जिले के महुआ कस्बे में हत्या का एक सनसनीखेज वारदात सामने आया है. कस्बे के रामगढ़ रोड पर सीत गांव निवासी विजय सैनी और उसकी पत्नी गीता किराए के मकान में रहते थे.

पति ने पत्नी की हत्या कर जमीन में गाड़ा शव

शनिवार सुबह मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी कि उसके मकान में एक दंपत्ति रहता था, लेकिन वह इस समय नहीं है और उसके कमरे में खून ही खून नजर आ रहा हैं साथ ही दुर्गंध भी फैल रही है. इसके अलावा मकान मालिक के बेटे ने यह भी जानकारी दी कि रात के समय किराएदार और उसके साथ एक महिला आई थी और रात को गाड़ी में एक बोरे में कुछ लेकर गए थे.

पढ़ेंः जयपुर: नकली और मिलावटी खाद्य सामग्री की फैक्ट्री पर क्राइम ब्रांच ने मारा छापा, 4 आरोपी गिरफ्तार

मकान मालिक से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला मानते हुए किराएदार पति पत्नी की तलाश शुरू की. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के विशाला मोड़ के समीप एक महिला का शव जमीन में गड़ा हुआ है. जिसके बाद महुआ डीएसपी और मानपुर डीएसपी सहित महवा और मेहंदीपुर बालाजी थाना अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया.

पढ़ेंः लापरवाही: कोरोना रिपोर्ट के साथ मिल रहा कोविड-19 संक्रमण, रिपोर्ट लेने खुद ही पहुंच जाते हैं पॉजिटिव मरीज

जिसके बाद गड़े हुए शव को जमीन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जमीन से मिले शव की पहचान गीता नामक महिला के रूप में हुई. जो अपने पति के साथ किराए के मकान में ही रहती थी. इसके बाद पुलिस ने मृतका के पति की तलाश शुरू की. कुछ ही देर में पुलिस ने मृतका के पति को भी हिरासत में ले लिया. अब पुलिस महिला के हत्या के कारणों की जांच कर रही है.

पढ़ेंः उदयसागर में छोड़ा जा रहा इंडस्ट्रियल एरिया का दूषित जल, विधायक मीणा ने कलेक्टर से लगाई गुहार

बताया जा रहा है कि विजय और गीता ने 8 महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था. प्रेम विवाह के बाद दोनों किराए के कमरे में महुआ कस्बे में रहते थे. पुलिस फिलहाल हिरासत में लिए गए विजय सैनी से पूछताछ कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला के पति से पूछताछ के बाद ही संपूर्ण मामले का खुलासा हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.