ETV Bharat / state

Exclusive: निकाय चुनाव में कांग्रेस दूर-दूर तक नहीं, भाजपा की जीत निश्चित: अरुण चतुर्वेदी - दौसा निकाय चुनाव में भाजपा की जीत

पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस कहीं दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है. ऐसे में निकाय चुनाव में भाजपा की जीत निश्चित है.

अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा, Arun Chaturvedi targeted Congress
अरुण चतुर्वेदी ने ईटीवी से की बातचीत
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 10:03 PM IST

दौसा. बीजेपी के पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी शनिवार को निकाय चुनाव महाअभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में दौसा पहुंचे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस कहीं दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है.

अरुण चतुर्वेदी ने ईटीवी से की बातचीत

उन्होंने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता संपर्क में है और वोटरों से सीधा जुड़ा हुआ है. ऐसे में निकाय चुनाव में भाजपा का ही बोर्ड बनेगा. जिसके लिए भाजपा ने शनिवार से प्रचार का महाअभियान शुरू कर दिया है. इस महाअभियान में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए भाजपा के सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर लोगों से संपर्क करेंगे. चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता भाजपा पार्टी के प्रचार में जुटे हुए हैं. ऐसे में निकाय चुनाव में भाजपा की जीत निश्चित है.

चतुर्वेदी ने गहलोत सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि पिछले 4 महीनों से होटलों में रही गहलोत सरकार अब ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है. उनके अंदर आपसी फूट और गुटबाजी जगजाहिर हो चुकी है. लव जिहाद को लेकर यूपी-एमपी यहां तक कि हरियाणा सरकार भी कठोर कानून बनाने में जुटी हुई है, लेकिन गहलोत सरकार राजस्थान में सांप्रदायिकता का दिखावा करते हुए लव जिहाद जैसे क्राइम को बढ़ावा दे रही है.

गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान की राजनीति को संप्रदायिकता के नाम पर ध्रुवीकरण करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लव जिहाद पर बनाए गए कानून को लेकर भी उन्होंने ट्वीट कर उसे असवैधानिक बताया है. पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ये बताए की कोई भी व्यक्ति अपना नाम और अपना धर्म छुपाकर दोस्ती या विवाह करता है, तो वह किस हद तक सही है.

पढे़ंः Exclusive: लव जिहाद मुद्दे पर बोले खाचरियावास: धर्म-जाति के नाम पर वोट की राजनीति कर रही भाजपा

ऐसे में गहलोत सरकार सांप्रदायिकता के ढकोसला को बंद करें और लव-जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बनाए, निकाय चुनाव को लेकर चतुर्वेदी ने कहा कि पिछले 5 साल में भाजपा ने प्रदेश में विकास के बहुत सारे कार्य किए हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार आने के बाद वह विकास के कार्य ठप हो गए. अब शहरी निकायों में भाजपा की सरकार बनने के बाद उन विकास कार्यों को एक बार फिर से गति दी जाएगी.

दौसा. बीजेपी के पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी शनिवार को निकाय चुनाव महाअभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में दौसा पहुंचे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस कहीं दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है.

अरुण चतुर्वेदी ने ईटीवी से की बातचीत

उन्होंने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता संपर्क में है और वोटरों से सीधा जुड़ा हुआ है. ऐसे में निकाय चुनाव में भाजपा का ही बोर्ड बनेगा. जिसके लिए भाजपा ने शनिवार से प्रचार का महाअभियान शुरू कर दिया है. इस महाअभियान में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए भाजपा के सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर लोगों से संपर्क करेंगे. चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता भाजपा पार्टी के प्रचार में जुटे हुए हैं. ऐसे में निकाय चुनाव में भाजपा की जीत निश्चित है.

चतुर्वेदी ने गहलोत सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि पिछले 4 महीनों से होटलों में रही गहलोत सरकार अब ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है. उनके अंदर आपसी फूट और गुटबाजी जगजाहिर हो चुकी है. लव जिहाद को लेकर यूपी-एमपी यहां तक कि हरियाणा सरकार भी कठोर कानून बनाने में जुटी हुई है, लेकिन गहलोत सरकार राजस्थान में सांप्रदायिकता का दिखावा करते हुए लव जिहाद जैसे क्राइम को बढ़ावा दे रही है.

गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान की राजनीति को संप्रदायिकता के नाम पर ध्रुवीकरण करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लव जिहाद पर बनाए गए कानून को लेकर भी उन्होंने ट्वीट कर उसे असवैधानिक बताया है. पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ये बताए की कोई भी व्यक्ति अपना नाम और अपना धर्म छुपाकर दोस्ती या विवाह करता है, तो वह किस हद तक सही है.

पढे़ंः Exclusive: लव जिहाद मुद्दे पर बोले खाचरियावास: धर्म-जाति के नाम पर वोट की राजनीति कर रही भाजपा

ऐसे में गहलोत सरकार सांप्रदायिकता के ढकोसला को बंद करें और लव-जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बनाए, निकाय चुनाव को लेकर चतुर्वेदी ने कहा कि पिछले 5 साल में भाजपा ने प्रदेश में विकास के बहुत सारे कार्य किए हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार आने के बाद वह विकास के कार्य ठप हो गए. अब शहरी निकायों में भाजपा की सरकार बनने के बाद उन विकास कार्यों को एक बार फिर से गति दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.