दौसा. जिले के सिकराय उपखंड के मुख्य बाजार में पार्किंग सुविधा नहीं होने से समस्या आए दिन गंभीर होती जा रही है. वाहनों की बढ़ती संख्या की वजह से आवागमन मुश्किल होता जा रहा है. साथ ही मुख्य बाजार के रास्तों और नेशनल हाईवे की ओर जाने वाले मार्ग के किनारे खड़े होने वाले सैकड़ों वाहन दिनभर यातायात को प्रभावित करते हैं. वहीं मार्ग पर लगने वाली ठेलियां और सड़क पर बैठकर सब्जी बेचने वाले भी समस्या बढ़ा दे रहे है.
यह भी पढ़े साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज, क्या पड़ेगा आपके जीवन पर असर..
सिकराय कस्बे में एक भी पार्किंग स्थल नहीं है. जबकि यहां स्थानीय लोगों के अलावा क्षेत्र के दर्जनों गांवों से आने वाले वाहनों की संख्या हर दिन लगभग तीन सौ से चार सौ रहती है. जिसके वजह से लोग सडक़ पर ही अपने वाहन खड़े करते हैं. कई बार तो लोग वाहनों को खड़ा करने के लिए इधर-उधर स्थान की तलाश में घूमते रहते हैं.
वहीं जगह नहीं मिलने पर दुकान के बाहर गाड़ी लगा कर चुपके से निकल पड़ते हैं खरीदारी के लिए. घूम फिर कर लौटने के बाद आए दिन वाहन चालकों और दुकानदारों के बीच नोकझोंक भी हो जाती है. लेकिन क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने इस इस ओर अपने मुंह फेरने लेने से समस्या के निदान का मार्ग दिखाई नहीं दे रहा है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना से जंग लड़ते हारी किरण माहेश्वरी, गुड़गांव के मेदांता में ली अंतिम सांस
आम जन हर दिन विपरीत परिस्थितियों में फंसकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को कोस रहे हैं. सिकराय उपखंड मुख्यालय पर अस्पताल में नेशनल हाईवे 21 पर होने वाली घटनाओं को तथा आसपास के गांवों से घायल लोगों को लेकर 108 एंबुलेंस अस्पताल पहुंचती है लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले सिकराय कस्बे में जाम लगे सड़कों पर लोगों की भीड़ एवं वाहनों की भीड़ में फस जाती है.
जिसके कारण घायलों को अस्पताल ले जाते समय देर हो जाती है. अतिक्रमण को लेकर सिकराय उपखंड अधिकारी रणजीत गोदारा का कहना है कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार अभियान चलाया जाता है अवैध रूप से पार्क वाहनों और खड़े ठेलों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की जाती है. उसके बावजूद भी अस्थाई अतिक्रमण बार-बार हो जाता है.