दौसा. जमीनी विवाद को लेकर दो समाजों के बीच उपजे विवाद को सुलह करवाने के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा दौसा पहुंचे हैं. मंदिर की जमीन को लेकर रविवार को रैगर और वाल्मीकि समाज के बीच विवाद बढ़ गया है, जिसको राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पहुंचकर मामले की सुलह करवाई.
रैगर मोहल्ले में वाल्मीकि समाज की ओर से बनाए गए मंदिर को लेकर कई दिनों से दोनों समाजों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. इस जमीन को लेकर दोनों ही समाज अपने-अपने दावा कर रहे हैं, जिससे दोनों ही समाजों के बीच काफी समय से तनाव चल रहा है.
यह भी पढ़ें- दौसा: अतिक्रमण कर रास्ता रोके जाने से परेशान दर्जनों ग्रामीणों ने ADM को सौंपा ज्ञापन
ऐसे में दोनों समाज को राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने समझाया और प्रशासन से सुलाझाने की बात कही .राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने बताया, कि दोनों समाज आपस में प्रेम और भाईचारे से रह रहे थे, लेकिन किसी जमीन को लेकर दोनों ही समाजों के बीच तनाव पैदा हो गया है, जिसको लेकर प्रयास किया जाएगा, कि मंगलवार को दोनों ही समाज के लोगों के साथ एसडीएम दौसा और नगर परिषद आयुक्त के साथ बैठक कर कोई रास्ता निकाला जाए, जिससे दोनों समाज प्रेम से एक साथ रहें.