ETV Bharat / state

Dausa, Rajasthan Assembly Election Result 2023: दौसा में 4 सीटों पर खिला कमल, एक सीट पर सिमटी कांग्रेस, स्वास्थ मंत्री रिकॉर्ड वोटों से हारे - कांग्रेस के खाते में एक ही सीट

Dausa, Rajasthan vidhan sabha chunav assembly election Result 2023: दौसा की 5 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 4 पर जीत मिली है. कांग्रेस के खाते में एक ही सीट आ पाई है. यहां से स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा रिकॉर्ड वोटों से हार गए.

BJP won 4 seats in Dausa
दौसा में 4 सीटों पर खिला कमल
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 3, 2023, 8:35 PM IST

दौसा. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है. वहीं दौसा जिले में पांच विधानसभा सीटों में से 4 भाजपा के खाते में गई हैं. साल 2018 चुनाव में दौसा में कांग्रेस ने 4 सीटों पर कब्जा जमाया था. साथ ही महुवा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़े ओमप्रकाश हुड़ला ने जीत दर्ज कर ली थी. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इस बार भी दौसा में 5 विधानसभा सीटों पर कब्जा जमाने के लिए महुवा से ओमप्रकाश हुड़ला को अपना प्रत्याशी बनाया. वहीं अन्य सीटों पर पिछले प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया. लेकिन कांग्रेस को इस बार दौसा में मुंह की खानी पड़ी.

दो कैबिनेट मंत्री चुनाव हारे: बता दें कि दौसा जिले की सभी सीटों पर कांग्रेस का पलड़ा भारी रहा है. यहां से 2018 विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस ने लालसोट से विधायक रहे परसादी लाल मीणा को स्वास्थ मंत्री बनाया था. साथ ही सिकराय से ममता भूपेश को महिला एवं बाल विकास मंत्री बनाया गया. वहीं दौसा से मुरारी लाल को भी कृषि विपणन राज्य मंत्री बनाया था. लेकिन इसके बाद भी विधानसभा चुनाव 2023 में लालसोट से परसादी लाल और सिकराय से ममता भूपेश अपनी जीत सुनिश्चित नहीं कर पाए.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election Result 2023: धौलपुर में भाजपा का सफाया, साली ने जीजा को हराया

प्रचार में भी करना पड़ा विरोध का सामना: दरअसल, पिछले दिनों चुनाव प्रचार के दौरान लालसोट और सिकराय में कांग्रेस प्रत्याशियों का जबरदस्त विरोध देखने को मिला. आए दिन प्रत्याशियों के विरोध की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होती थी. इस विरोध के कारण उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.

31204 वोट से जीते मुरारीलाल मीणा: मतगणना के बाद दौसा जिले की स्थिति साफ हो गई. जिले में सिर्फ दौसा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा ही अपनी सीट बचाने में कामयाब हुए. मुरारी लाल को कुल 98238 मत मिले हैं. वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी रहे भाजपा के शंकरलाल को 67034 मत मिले. मुरारी लाल ने 31204 मतों से अपनी जीत पक्की की.

पढ़ें: TONK, Rajasthan Assembly Election Result 2023: टोंक सीट से सचिन पायलट चुनाव जीते

12380 वोट से जीते भागचंद टांकड़ा: साथ ही जिले की बांदीकुई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भागचंद टांकड़ा का भाग्य चमका है. उन्हें कुल 92067 मत मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गजराज खटाना को 79687 मत मिले. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी भागचंद टांकड़ा 12380 मतों से जीतकर पहली बार विधानसभा में पहुंचे हैं.

7917 वोटों से जीते राजेंद्र मीणा: जिले की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली महुवा विधानसभा पर आखिरकार बीजेपी ने अपना कब्जा जमा ही लिया. यहां से भाजपा के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल ने अपने भतीजे राजेंद्र मीणा को चुनावी मैदान ने उतारा था. यहां बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने रोड़ शो और जनसभा की थी. इसका फायदा यहां बीजेपी को मिला और राजेंद्र मीणा को कुल 66376 मत मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला को 58459 मत मिले. यहां बीजेपी 7917 मतों से जीती.

पढ़ें: Siwana, Rajasthan Assembly Election Result 2023 : हमीरसिंह भायल की हैट्रिक, मानवेंद्र सिंह हारे

जिले की लालसोट विधानसभा में बीजेपी की रिकॉर्ड जीत: जिले की लालसोट विधानसभा से स्वास्थ मंत्री परसादी लाल मीणा को भाजपा के रामविलास मीणा ने जिले में रिकॉर्ड वोटों से करारी शिकस्त दी. यहां भाजपा के रामविलास को 120962 वोट मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी परसादी लाल को 73894 वोट मिले. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी रामविलास मीणा ने यहां 47068 मतों से जीत हासिल की.

कैबिनेट मंत्री को भी देखना पड़ा हार का मुंह: इसी प्रकार सिकराय विधानसभा में पिछले 15 साल से भाजपा अपनी जीत की उम्मीद लगाए बैठी थी, जो अब पूरी हुई है. यहां से महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश को भाजपा प्रत्याशी ने शिकस्त दी. जिले की सिकराय विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी विक्रम बंशीवाल को 91996 वोट मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश को 82568 वोट मिले. सिकराय में कांग्रेस को 9428 मतों से हार का सामना करना पड़ा.

दौसा. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है. वहीं दौसा जिले में पांच विधानसभा सीटों में से 4 भाजपा के खाते में गई हैं. साल 2018 चुनाव में दौसा में कांग्रेस ने 4 सीटों पर कब्जा जमाया था. साथ ही महुवा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़े ओमप्रकाश हुड़ला ने जीत दर्ज कर ली थी. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इस बार भी दौसा में 5 विधानसभा सीटों पर कब्जा जमाने के लिए महुवा से ओमप्रकाश हुड़ला को अपना प्रत्याशी बनाया. वहीं अन्य सीटों पर पिछले प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया. लेकिन कांग्रेस को इस बार दौसा में मुंह की खानी पड़ी.

दो कैबिनेट मंत्री चुनाव हारे: बता दें कि दौसा जिले की सभी सीटों पर कांग्रेस का पलड़ा भारी रहा है. यहां से 2018 विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस ने लालसोट से विधायक रहे परसादी लाल मीणा को स्वास्थ मंत्री बनाया था. साथ ही सिकराय से ममता भूपेश को महिला एवं बाल विकास मंत्री बनाया गया. वहीं दौसा से मुरारी लाल को भी कृषि विपणन राज्य मंत्री बनाया था. लेकिन इसके बाद भी विधानसभा चुनाव 2023 में लालसोट से परसादी लाल और सिकराय से ममता भूपेश अपनी जीत सुनिश्चित नहीं कर पाए.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election Result 2023: धौलपुर में भाजपा का सफाया, साली ने जीजा को हराया

प्रचार में भी करना पड़ा विरोध का सामना: दरअसल, पिछले दिनों चुनाव प्रचार के दौरान लालसोट और सिकराय में कांग्रेस प्रत्याशियों का जबरदस्त विरोध देखने को मिला. आए दिन प्रत्याशियों के विरोध की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होती थी. इस विरोध के कारण उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.

31204 वोट से जीते मुरारीलाल मीणा: मतगणना के बाद दौसा जिले की स्थिति साफ हो गई. जिले में सिर्फ दौसा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा ही अपनी सीट बचाने में कामयाब हुए. मुरारी लाल को कुल 98238 मत मिले हैं. वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी रहे भाजपा के शंकरलाल को 67034 मत मिले. मुरारी लाल ने 31204 मतों से अपनी जीत पक्की की.

पढ़ें: TONK, Rajasthan Assembly Election Result 2023: टोंक सीट से सचिन पायलट चुनाव जीते

12380 वोट से जीते भागचंद टांकड़ा: साथ ही जिले की बांदीकुई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भागचंद टांकड़ा का भाग्य चमका है. उन्हें कुल 92067 मत मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गजराज खटाना को 79687 मत मिले. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी भागचंद टांकड़ा 12380 मतों से जीतकर पहली बार विधानसभा में पहुंचे हैं.

7917 वोटों से जीते राजेंद्र मीणा: जिले की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली महुवा विधानसभा पर आखिरकार बीजेपी ने अपना कब्जा जमा ही लिया. यहां से भाजपा के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल ने अपने भतीजे राजेंद्र मीणा को चुनावी मैदान ने उतारा था. यहां बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने रोड़ शो और जनसभा की थी. इसका फायदा यहां बीजेपी को मिला और राजेंद्र मीणा को कुल 66376 मत मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला को 58459 मत मिले. यहां बीजेपी 7917 मतों से जीती.

पढ़ें: Siwana, Rajasthan Assembly Election Result 2023 : हमीरसिंह भायल की हैट्रिक, मानवेंद्र सिंह हारे

जिले की लालसोट विधानसभा में बीजेपी की रिकॉर्ड जीत: जिले की लालसोट विधानसभा से स्वास्थ मंत्री परसादी लाल मीणा को भाजपा के रामविलास मीणा ने जिले में रिकॉर्ड वोटों से करारी शिकस्त दी. यहां भाजपा के रामविलास को 120962 वोट मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी परसादी लाल को 73894 वोट मिले. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी रामविलास मीणा ने यहां 47068 मतों से जीत हासिल की.

कैबिनेट मंत्री को भी देखना पड़ा हार का मुंह: इसी प्रकार सिकराय विधानसभा में पिछले 15 साल से भाजपा अपनी जीत की उम्मीद लगाए बैठी थी, जो अब पूरी हुई है. यहां से महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश को भाजपा प्रत्याशी ने शिकस्त दी. जिले की सिकराय विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी विक्रम बंशीवाल को 91996 वोट मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश को 82568 वोट मिले. सिकराय में कांग्रेस को 9428 मतों से हार का सामना करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.