ETV Bharat / state

होटल गए युवक को बंधक बनाकर मांगी 5 लाख की फिरौती, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार - dausa police

होटल में खाना खाने गए युवक का अपहरण कर परिजनों से 5 लाख की फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का अपहरण कर अपने साथ ले गए और कमरे में मारपीट कर बंधक बना लिया.

kidnapped of young man from hotel, dausa latest news, crime news
पुलिस ने दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 12:20 PM IST

दौसा. होटल में खाना खाने गए युवक का अपहरण कर परिजनों से 5 लाख की फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का अपहरण कर अपने साथ ले गए और कमरे में मारपीट कर बंधक बना लिया. इसके बाद युवक के परिजनों को फोन पर धमकाकर 5 लाख रुपये की फिरौती मांग की. लेकिन, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को दबोच लिया.

अपहरणकर्ताओं ने युवक को कमरे में मारपीट कर बंधक बना लिया था.

जानकारी के अनुसार, लालसोट उपखंड मुख्यालय पर एक होटल में खाना खाने आए दो युवकों में से एक युवक शाकिर खान का दो बाइक पर बैठकर आए पांच युवकों ने अपहरण कर लिया और उसे उसकी ही कार में बैठा कर ले गए. थाना अधिकारी राजवीर सिंह ने अलग-अलग तीन टीमें गठित कर साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की. जिनमें दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अपह्रत युवक को छुड़ा लिया.

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ : 8 साल की मासूम की रेप के बाद हत्या...चचेरा भाई ने ही वारदात को दिया अंजाम

थाना प्रभारी राजवीर सिंह चौधरी ने बताया कि उपखंड मुख्यालय पर एक होटल पर शाकिर खान व सद्दाम निवासी फुलवाड़ा अपनी कार से खाना खाने आए थे. इसी दरमियान दो बाइक पर बैठकर आए पांच युवकों ने शाकिर के साथ मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया. देर रात पुलिस को सूचना मिली. जिस पर टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की. साइबर सेल की मदद से लुलोज नदी के पास करौली क्षेत्र से बरामद किया.

यह भी पढ़ें: जब 7 बेटियों ने मिलकर दी पिता को मुखाग्नि...

थाना अधिकारी ने बताया कि अपहरण के बाद शाकिर को आरोपी लुलोज नदी सपोटरा करौली ले गए. वहां पर मारपीट की व उसे कमरे में बंधक बना कर उसके परिजनों के पास फोन करवा कर 5 लाख की फिरौती मांगी. सोमवार शाम को घटना में शामिल कृष्णकुमार मीणा ढिकोली निवासी व गजानंद मीणा पहाड़पुर को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

दौसा. होटल में खाना खाने गए युवक का अपहरण कर परिजनों से 5 लाख की फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का अपहरण कर अपने साथ ले गए और कमरे में मारपीट कर बंधक बना लिया. इसके बाद युवक के परिजनों को फोन पर धमकाकर 5 लाख रुपये की फिरौती मांग की. लेकिन, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को दबोच लिया.

अपहरणकर्ताओं ने युवक को कमरे में मारपीट कर बंधक बना लिया था.

जानकारी के अनुसार, लालसोट उपखंड मुख्यालय पर एक होटल में खाना खाने आए दो युवकों में से एक युवक शाकिर खान का दो बाइक पर बैठकर आए पांच युवकों ने अपहरण कर लिया और उसे उसकी ही कार में बैठा कर ले गए. थाना अधिकारी राजवीर सिंह ने अलग-अलग तीन टीमें गठित कर साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की. जिनमें दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अपह्रत युवक को छुड़ा लिया.

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ : 8 साल की मासूम की रेप के बाद हत्या...चचेरा भाई ने ही वारदात को दिया अंजाम

थाना प्रभारी राजवीर सिंह चौधरी ने बताया कि उपखंड मुख्यालय पर एक होटल पर शाकिर खान व सद्दाम निवासी फुलवाड़ा अपनी कार से खाना खाने आए थे. इसी दरमियान दो बाइक पर बैठकर आए पांच युवकों ने शाकिर के साथ मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया. देर रात पुलिस को सूचना मिली. जिस पर टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की. साइबर सेल की मदद से लुलोज नदी के पास करौली क्षेत्र से बरामद किया.

यह भी पढ़ें: जब 7 बेटियों ने मिलकर दी पिता को मुखाग्नि...

थाना अधिकारी ने बताया कि अपहरण के बाद शाकिर को आरोपी लुलोज नदी सपोटरा करौली ले गए. वहां पर मारपीट की व उसे कमरे में बंधक बना कर उसके परिजनों के पास फोन करवा कर 5 लाख की फिरौती मांगी. सोमवार शाम को घटना में शामिल कृष्णकुमार मीणा ढिकोली निवासी व गजानंद मीणा पहाड़पुर को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.