ETV Bharat / state

दौसा : आग में किसानों की 10 लाख की कड़बी जलकर राख - प्रशासन

दौसा के लालसोट में दो अलग-अलग गांव में खेत में आग लगने से किसानों को करीब 10 लाख से अधिक रुपए का नुकसान का अनुमान है. बताया जा रहा है कि कल्याणपुरा गांव में 11 हजार केवी के तार में शॉट सर्किट से बाजरे की कड़बी में आग लग गई. इसके बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी विकराल रुप धारण कर चुकी थी कि जल्द इस पर काबू नहीं पाया जा सका. वहीं अन्य घटना में अज्ञात कारण से लगी आग में बाजरे की कड़बी जलकर राख हो गई.

dausa news, bajre cultivation, दौसा समाचार, किसान की खेत में आग
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 2:53 PM IST

लालसोट (दौसा). उपखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में शनिवार देर रात आग लगने से किसानों की लाखों रुपए की बाजरे की कड़बी जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि उपखंड के कल्याणपुरा ग्राम में शनिवार की रात लालसोट कोटा मेगा हाईवे के किनारे स्थित खेत से होकर निकल रही 11 हजार केवी के तार से अचानक चिंगारी निकलने लगी. इसके कारण खेत में रखी बाजरे की कड़बी जल गई.

लालसोट में खेत में आगने जल गई कड़बी

जानकारी के अनुसार किसान ने आस-पास के चार-पांच खेतों की कड़बी एक ही स्थान पर एकत्रित कर रखे हुए थे. जिसकी वजह से एक के बाद एक कड़बी के झोलों में आग लगते हुए सभी झोलों में आग पकड़ ली. जिसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसके बाद घटना की सूचना प्रशासन को दी गई. वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लालसोट से दमकल मंगवा कर आग बुझाया.

यह भी पढ़ें- जयपुर में ट्रैफिक पुलिस की शराबी वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती, 2 दिन में 265 पर कार्रवाई

लेकिन हर घटना की तरह इस बार भी दमकल जब तक घटनास्थल पर पहुंची तब तक कड़बी आग में पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. हालांकि आसपास के ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों से आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग इतना विकराल रूप धारण कर चुकी थी कि पानी के टैंकरों से उस पर असर नहीं हुआ और देखते ही देखते लाखों रुपए की कड़बी जलकर राख हो गई.

घटना के बार में कल्याणपुरा सरपंच प्रसादी देवी ने बताया कि गांव में चार-पांच किसानों की बाजरे की कड़बी एक स्थान पर रखी हुई थी. जिसमें 11 हजार केवी के तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इससे किसानों की कड़ी मेहनत की कमाई जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि तकरीबन 5 से 6 लाख रुपए की कड़वी जलकर राख हो गई.

यह भी पढ़ें- जयपुर में दो दिवसीय अखिल भारतीय दृष्टिबाधित महिला संगीत प्रतियोगिताओं का शुभारंभ, कलाकारों ने किया मंत्रमुग्ध

वहीं दूसरी घटना सुरतपुरा बांध के समीप खेत में रखी बाजरे की कड़बी में अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिसमें तकरीबन 5 लाख रुपए की कड़बी जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि सूरतपुरा बांध के समीप गांव के किसानों ने अपने खेत में बाजरे की फसल काटकर एकत्रित किए हुए थे. जिसमें किसी कारणवश आग लग गई. जिसमें एक के बाद एक कई किसानों की कड़बी जलकर राख में तब्दील हो गई.

लालसोट (दौसा). उपखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में शनिवार देर रात आग लगने से किसानों की लाखों रुपए की बाजरे की कड़बी जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि उपखंड के कल्याणपुरा ग्राम में शनिवार की रात लालसोट कोटा मेगा हाईवे के किनारे स्थित खेत से होकर निकल रही 11 हजार केवी के तार से अचानक चिंगारी निकलने लगी. इसके कारण खेत में रखी बाजरे की कड़बी जल गई.

लालसोट में खेत में आगने जल गई कड़बी

जानकारी के अनुसार किसान ने आस-पास के चार-पांच खेतों की कड़बी एक ही स्थान पर एकत्रित कर रखे हुए थे. जिसकी वजह से एक के बाद एक कड़बी के झोलों में आग लगते हुए सभी झोलों में आग पकड़ ली. जिसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसके बाद घटना की सूचना प्रशासन को दी गई. वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लालसोट से दमकल मंगवा कर आग बुझाया.

यह भी पढ़ें- जयपुर में ट्रैफिक पुलिस की शराबी वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती, 2 दिन में 265 पर कार्रवाई

लेकिन हर घटना की तरह इस बार भी दमकल जब तक घटनास्थल पर पहुंची तब तक कड़बी आग में पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. हालांकि आसपास के ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों से आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग इतना विकराल रूप धारण कर चुकी थी कि पानी के टैंकरों से उस पर असर नहीं हुआ और देखते ही देखते लाखों रुपए की कड़बी जलकर राख हो गई.

घटना के बार में कल्याणपुरा सरपंच प्रसादी देवी ने बताया कि गांव में चार-पांच किसानों की बाजरे की कड़बी एक स्थान पर रखी हुई थी. जिसमें 11 हजार केवी के तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इससे किसानों की कड़ी मेहनत की कमाई जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि तकरीबन 5 से 6 लाख रुपए की कड़वी जलकर राख हो गई.

यह भी पढ़ें- जयपुर में दो दिवसीय अखिल भारतीय दृष्टिबाधित महिला संगीत प्रतियोगिताओं का शुभारंभ, कलाकारों ने किया मंत्रमुग्ध

वहीं दूसरी घटना सुरतपुरा बांध के समीप खेत में रखी बाजरे की कड़बी में अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिसमें तकरीबन 5 लाख रुपए की कड़बी जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि सूरतपुरा बांध के समीप गांव के किसानों ने अपने खेत में बाजरे की फसल काटकर एकत्रित किए हुए थे. जिसमें किसी कारणवश आग लग गई. जिसमें एक के बाद एक कई किसानों की कड़बी जलकर राख में तब्दील हो गई.

Intro:शनिवार देर रात जिले के लालसोट के दो अलग-अलग गांव में लगी आग में किसानों की लाखों रुपए की बाजरे की कड़वी जलकर राख हो गई।

पीटीसी मोजो से भेजी गई है।Body:दौसा शनिवार देर रात जिले के लालसोट उपखंड के दो अलग-अलग गांव में लगी आग में किसानों की लाखों रुपए की बाजरे की कड़बी जलकर राख हो गई। उपखंड के कल्याणपुरा ग्राम में शनिवार की रात लालसोट कोटा मेगा हाईवे के किनारे स्थित खेत में होकर निकल रही 11000 केवी के तार से निकली चिंगारी के कारण खेत में रखी बाजरे की कड़वी जल उठी । किसानों द्वारा आसपास के चार-पांच खेतों की कड़बी एक ही स्थान पर एकत्रित कर रखे जाने के कारण एक के बाद एक कड़बी के वहां रखे सभी झोलों ने आग पकड़ ली । जिससे कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । आग की सूचना प्रशासन को लगी तो मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लालसोट से दमकल मंगवा कर आग बुझाने का प्रयास किया । लेकिन हर घटना की तरह इस बार भी दमकल जब तक घटनास्थल पर पहुंची तब तक कड़वी आग में पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी । हालांकि आसपास के ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों से आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतना विकराल रूप धारण कर चुकी थी कि पानी के टैंकरों से उस पर असर नहीं हुआ और देखते ही देखते लाखों रुपए की कड़वी जलकर राख हो गई । कल्याणपुरा सरपंच प्रसादी देवी ने बताया कि गांव में चार-पांच किसानों की बाजरे की कड़वी एक स्थान पर रखी हुई थी । जिसमें 11000 केवी के तारों से निकली चिंगारी के कारण शॉर्ट सर्किट आग लग गई । आग में किसानों की कड़ी मेहनत की कमाई जलकर राख हो गई जिसमें तकरीबन 5 से ₹6 लाख रुपए की कड़वी जलकर राख हो गई । वहीं दूसरी घटना सुरतपुरा बंधे के समीप खेत में रखी बाजरे की कड़बी में अज्ञात कारणों से आग लग गई । जिसके कारण तकरीबन ₹5 लाख रुपये की किसानों की कड़वी जलकर राख हो गई । बताया जा रहा है कि सूरतपुरा बांध के समीप गांव के लोगों ने अपने खेत से काटे गई बाजरे की फसल की को एकत्रित करके रखा हुआ था । जिसमें अज्ञात कारणों से लगी आग में एक के बाद एक कई किसानों की कड़वी को जलाकर राख में तब्दील कर दिया ।

पी टू सी मौजों से भेजी गई हैConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.