दौसा. जिले में हो रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियां अपना दमखम लगाए हुए हैं. चुनाव प्रचार कब का थम चुका है, शुक्रवार को मतदान हुआ. मतदान करने बूथ पर आए दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने शहरी सरकार में कांग्रेस का बोर्ड बनाने का दावा किया.
विधायक मुरारी लाल मीणा का कहना है कि नगर निकाय चुनाव में मतदान केंद्रों पर जिस तरह का मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है, उस जोश को देखते हुए यह स्पष्ट हो गया है कि नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय है. विधायक मुरारी लाल मीणा ने बताया कि चुने हुए सभी पार्षदों को एक साथ लेकर बैठेंगे और उनके साथ चर्चा करेंगे कि वह सभापति के रूप में किसको पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़: भाजपा और कांग्रेस के गठबंधन से बीटीपी फिर चूकी, निर्दलीय प्रत्याशी श्यामा बाई ने दर्ज की जीत
शुक्रवार को हुए मतदान में मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मतदान को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा. लेकिन मतदान के दौरान कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती नजर आई. लोग लंबी-लंबी लाइनें में एक दूसरे से सटे हुए खड़े दिखाई दिये.