दौसा. पुलिस लाइन में एक कॉन्स्टेबल ने आत्महत्या कर ली. सोमवार सुबह घटना का पता चलने पर अन्य पुलिस कर्मियों ने तत्काल पुलिस लाइन के आरआई श्रीराम मीना को सूचना दी. आरआई ने पूरे मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस और आला अधिकारियों को दी. मौके पर दौसा एएसपी डॉ. लालचंद कायल, डीएसपी कालूराम मीणा और सदर थाना अधिकारी संजय पूनिया पहुंचे और मौका मुआयना किया.
एसएचओ सदर संजय पूनिया ने बताया कि कॉन्स्टेबल पप्पी सिंह लंबे समय से अवकाश पर था और करीब 8 माह तक अनुपस्थित रहा था. कुछ दिन पूर्व ही कॉन्स्टेबल ने वापस ज्वाइन किया था. बताया जा रहा है कि लौटने के बाद से ही वो अवसाद में नजर आ रहा था. रविवार देर रात उसने अपने सरकारी आवास में आत्महत्या कर ली. घटना का पता चलने पर पुलिस के अधिकारियों को सूचित किया गया. फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. आत्महत्या के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.
पढ़ें. Girl Suicide in Jodhpur: मां से कहासुनी पर 15 साल की बालिका ने दी जान
पुलिस लाइन में मृतक कॉन्स्टेबल के पड़ोसियों ने बताया कि कॉन्स्टेबल पप्पी सिंह करीब एक साल पहले सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. उसे क्लेम में काफी पैसे प्राप्त हुए थे. बताया जा रहा है कि इन्हीं पैसों को लेकर उसकी परिवार से अनबन चल रही थी. इस कारण वो आसपास में रहने वाले व साथी पुलिसकर्मियों से भी बातचीत नहीं करता था. पुलिस ने बताया कि फिलहाल कोई सुसाइड नोट मौके से नहीं मिला है. पोस्टमार्टम होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.