ETV Bharat / state

दौसा में कांग्रेस का प्रदर्शन, बीजेपी पर लगाया गहलोत सरकार को गिराने का आरोप - congress performance

प्रदेश में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच शनिवार को दौसा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि बीजेपी गहलोत सरकार को गिराने के लिए षड्यंत्र रच रही है. फिलहाल, कांग्रेसियों के इस प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ती नजर आई.

dausa news  rajasthan news  etv bharat news  PPC chief govind singh dotasara  congress performance  performance in dausa
दौसा में कांग्रेसियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 4:40 PM IST

दौसा. सियासी घटनाक्रम के बीच राज्यपाल द्वारा विधानसभा सत्र नहीं बुलाने को लेकर भाजपा के खिलाफ दौसा में कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर कांग्रेसी कलेक्ट्रेट के बाहर एकत्रित हुए और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की.

दौसा में कांग्रेसियों का प्रदर्शन

इस दौरान कांग्रेसियों ने भारतीय जनता पार्टी पर चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास करने का आरोप लगाया. हालांकि इस दौरान प्रदर्शन में कांग्रेसियों के चेहरे बदले हुए नजर आए. पहले के आंदोलनों में जो कांग्रेसी प्रमुखता से दिखाई देते थे, वे आज दिखाई नहीं दिए. वहीं कुछ नए और पुराने कांग्रेसियों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया. दौसा कलेक्ट्रेट के बाहर हुए इस प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती दिखाई दी.

यह भी पढ़ेंः जयपुर मुख्यालय पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, पायलट के खिलाफ भी लहराए पोस्टर

हालांकि कांग्रेसियों ने मुंह पर मास्क लगा रखा था, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने संबोधन भी दिया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पर अनेक आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गहलोत सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है. इसके बाद कांग्रेसियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश मीना को राज्यपाल और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर विधानसभा सत्र बुलाने की मांग रखी. वहीं राज्यपाल द्वारा सत्र नहीं बुलाने पर कांग्रेसियों ने सीधे शब्दों में चेतावनी दी कि यदि पार्टी की मांग नहीं मानी गई तो सभी कांग्रेसी जयपुर कूच करेंगे.

दौसा. सियासी घटनाक्रम के बीच राज्यपाल द्वारा विधानसभा सत्र नहीं बुलाने को लेकर भाजपा के खिलाफ दौसा में कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर कांग्रेसी कलेक्ट्रेट के बाहर एकत्रित हुए और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की.

दौसा में कांग्रेसियों का प्रदर्शन

इस दौरान कांग्रेसियों ने भारतीय जनता पार्टी पर चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास करने का आरोप लगाया. हालांकि इस दौरान प्रदर्शन में कांग्रेसियों के चेहरे बदले हुए नजर आए. पहले के आंदोलनों में जो कांग्रेसी प्रमुखता से दिखाई देते थे, वे आज दिखाई नहीं दिए. वहीं कुछ नए और पुराने कांग्रेसियों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया. दौसा कलेक्ट्रेट के बाहर हुए इस प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती दिखाई दी.

यह भी पढ़ेंः जयपुर मुख्यालय पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, पायलट के खिलाफ भी लहराए पोस्टर

हालांकि कांग्रेसियों ने मुंह पर मास्क लगा रखा था, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने संबोधन भी दिया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पर अनेक आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गहलोत सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है. इसके बाद कांग्रेसियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश मीना को राज्यपाल और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर विधानसभा सत्र बुलाने की मांग रखी. वहीं राज्यपाल द्वारा सत्र नहीं बुलाने पर कांग्रेसियों ने सीधे शब्दों में चेतावनी दी कि यदि पार्टी की मांग नहीं मानी गई तो सभी कांग्रेसी जयपुर कूच करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.