दौसा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट सत्र 2021 की घोषणा में दौसा को भिवाड़ी का नीमराणा की तर्ज पर औद्योगिक क्षेत्र की घोषणा करने के बाद दौसा पहुंचे विधायक मुरारी लाल मीणा का सम्मान समारोह आयोजित हुआ. इस दौरान विधायक मीणा ने कहा कि उन्होंने और बांदीकुई विधायक जीआर खटाना ने यह सपना देखा था. उन्होंने कहा, हमने पहले ही कहा था कि दौसा को हम नोएडा की तरह औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करेंगे. अब हमारा यह सपना पूरा हुआ.
राज्य बजट 2021 में दौसा विधानसभा क्षेत्र में अनेक सौगातें मिलने पर दौसा वासियों की ओर से सभापति ममता चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री मुरारी लाल मीणा, बांदीकुई विधायक गजराज खटाना के दौसा आगमन पर नागरिक अभिनंदन और स्वागत समारोह किया गया. इस अवसर पर विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि मेरा लक्ष्य दौसा विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में भरपूर प्रगति करना है, इसके लिए चरणबद्ध कार्यक्रम मेरा तय है, मेरे अभी तक के अल्पकाल में ही जहां चिकित्सा के क्षेत्र में अनेक अस्पतालों को मंजूरी मिली है.
वहीं, शिक्षा के क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय अन्य शहरों के मुकाबले ज्यादा खुले हैं. साथ ही, लोगों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए जहां कई किमी सड़कों का सुदृढ़ीकरण व विस्तार हुआ है. वहीं, नई सड़कों के निर्माण की भी स्वीकृति जारी हुई है. मीणा ने कहा कि पेयजल की सुविधा के लिए ईसरदा बांध का कार्य प्रगति पर है, तो लाखों बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जटवाड़ा से दौसा NH 21 पर दौसा औद्योगिक कलस्टर विकसित किया जा रहा है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक इकाइयां जैसे लवाण में एसडीएम कार्यालय, सैंथल में तहसील, कुण्डल में उपतहसील और दौसा में न्यायालय भी स्थापित करने की स्वीकृति मिल गई है.
ऐसे में बजट सत्र 2021 में मुख्यमंत्री ने जो दौसा को सौगातें दी हैं. उसकी हमने सपने में भी कल्पना नहीं की थी. वहीं, बांदीकुई विधायक जीआर खटाना ने कहा कि दौसा जिले में जब भी कांग्रेस की सरकार रही है. विकास के अनेक आयामों ने दौसा जिले को छुआ हैं. इसी कड़ी में वर्तमान बजट में अनेक ऐसी सौगात मिली है. जिनका पिछले कई वर्षों से इंतजार था.