ETV Bharat / state

मंदिर माफी की जमीन से भू माफिया का कब्जा हटाए सरकार, ब्राह्मण परिषद ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Oct 19, 2020, 5:39 PM IST

दौसा में सोमवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय ब्राह्मण परिषद ने बांदीकुई उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने सभी मंदिर माफी की जमीनों से भू माफियाओं का कब्जा हटवाने की मांग की.

भारतीय ब्राह्मण परिषद ने सौंपा ज्ञापन, Brahmin Council of India submitted a memorandum
भारतीय ब्राह्मण परिषद ने सौंपा ज्ञापन

दौसा. जिले में कई जगह हो रहे मंदिर माफी की जमीनों पर भू माफियाओं और अतिक्रमयों ने कब्जा कर लिया है. जिसको लेकर सोमवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद ने बांदीकुई उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने सभी मंदिर माफी की जमीनों से भू माफियाओं का कब्जा हटवाने की मांग की.

भारतीय ब्राह्मण परिषद ने सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष नेहा चतुर्वेदी के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन में ब्राह्मण परिषद ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जिले के अधिकांश मंदिरों की जमीनों पर अधिकारियों ने कब्जा कर रखा है. ऐसे में सरकार जिले के सभी मंदिरों की जमीनों की जांच करवाकर बाहुबलियों का कब्जा हटवाए. उन्हें वापस मंदिर के नाम करवाएं. जिससे मंदिर के पुजारी सुख शांति से अपना गुजर बसर कर सके और करौली जैसी घटना प्रदेश में कहीं दोबारा ना दोहराई जाए,

ब्राह्मण समाज की ओर से मंदिरों में पूजा करने वाले पुजारियों और उनके परिवार के पालन पोषण के लिए आवंटित मंदिर माफी की जमीन जिन पर या तो बाहुबलियों ने कब्जा कर रखा है या फिर गलत तरीके से बेच दी गई है. ऐसी जमीनों को पुनः मंदिरों के नाम कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जमीनो को बाहुबलियों कब्जा हटवा कर वापस पुजारियों को दिलवाने की मांग की.

पढ़ेंः कोटा: शराब के नशे में फंदे से झूला 37 साल का शख्स

ज्ञापन के दौरान लोगों ने कहा कि राजस्थान सरकार को मंदिर माफी की जमीनों के लिए तुरंत प्रभाव से कार्रवाई कर बाहुबलियों के कब्जे से जमीनों को मुक्त कराकर पुनः मंदिरों के नाम की जाए. उक्त मामले में सुनवाई नहीं होने पर ब्राह्मण समाज किसी बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगा और आंदोलन करने को मजबूर होगा.

दौसा. जिले में कई जगह हो रहे मंदिर माफी की जमीनों पर भू माफियाओं और अतिक्रमयों ने कब्जा कर लिया है. जिसको लेकर सोमवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद ने बांदीकुई उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने सभी मंदिर माफी की जमीनों से भू माफियाओं का कब्जा हटवाने की मांग की.

भारतीय ब्राह्मण परिषद ने सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष नेहा चतुर्वेदी के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन में ब्राह्मण परिषद ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जिले के अधिकांश मंदिरों की जमीनों पर अधिकारियों ने कब्जा कर रखा है. ऐसे में सरकार जिले के सभी मंदिरों की जमीनों की जांच करवाकर बाहुबलियों का कब्जा हटवाए. उन्हें वापस मंदिर के नाम करवाएं. जिससे मंदिर के पुजारी सुख शांति से अपना गुजर बसर कर सके और करौली जैसी घटना प्रदेश में कहीं दोबारा ना दोहराई जाए,

ब्राह्मण समाज की ओर से मंदिरों में पूजा करने वाले पुजारियों और उनके परिवार के पालन पोषण के लिए आवंटित मंदिर माफी की जमीन जिन पर या तो बाहुबलियों ने कब्जा कर रखा है या फिर गलत तरीके से बेच दी गई है. ऐसी जमीनों को पुनः मंदिरों के नाम कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जमीनो को बाहुबलियों कब्जा हटवा कर वापस पुजारियों को दिलवाने की मांग की.

पढ़ेंः कोटा: शराब के नशे में फंदे से झूला 37 साल का शख्स

ज्ञापन के दौरान लोगों ने कहा कि राजस्थान सरकार को मंदिर माफी की जमीनों के लिए तुरंत प्रभाव से कार्रवाई कर बाहुबलियों के कब्जे से जमीनों को मुक्त कराकर पुनः मंदिरों के नाम की जाए. उक्त मामले में सुनवाई नहीं होने पर ब्राह्मण समाज किसी बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगा और आंदोलन करने को मजबूर होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.