ETV Bharat / state

दौसा: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 11 लोग घायल - दौसा में मारपीट

दौसा के गांगल्यवास गांव में जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया है. इस संघर्ष में तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हो गया. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

case of assault in Dausa, fighting in Dausa
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 1:58 PM IST

दौसा. सदर थाना क्षेत्र के गांगल्यवास गांव में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर टकराव हुआ. इस संघर्ष में तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. मामले को लेकर सदर थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र गांगल्यवास गांव में दो पक्षों में विवाद हो जाने की सूचना मिली थी. जिस पर गांव में जाकर देखा तो जमीनी विवाद के चलते दो पक्ष आमने-सामने भिड़ गए. लाठी भाटा जंग में दोनों ही पक्षों के 11 लोग घायल हुए. सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में लाकर भर्ती करवा दिया गया. सभी घायल खतरे से बाहर हैं.

पढ़ें- नाबालिग बालिका को नशीला पदार्थ खिलाकर अपहरण व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

मामले को लेकर एक पक्ष के पीड़ित रामजीलाल ने बताया कि हमारे परिवार के लोगों द्वारा लंबे समय से हमारी जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ है, जिसको लेकर पूर्व में भी कई बार विवाद हो चुके हैं. बुधवार को हम लोग घर पर बैठे थे. इस दौरान अचानक दूसरे पक्ष के कई लोग आए. धारदार हथियारों से हमारे परिवार के लोगों के ऊपर हमला कर दिया. जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, फिलहाल सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई में जुटी हुई है.

दौसा. सदर थाना क्षेत्र के गांगल्यवास गांव में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर टकराव हुआ. इस संघर्ष में तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. मामले को लेकर सदर थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र गांगल्यवास गांव में दो पक्षों में विवाद हो जाने की सूचना मिली थी. जिस पर गांव में जाकर देखा तो जमीनी विवाद के चलते दो पक्ष आमने-सामने भिड़ गए. लाठी भाटा जंग में दोनों ही पक्षों के 11 लोग घायल हुए. सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में लाकर भर्ती करवा दिया गया. सभी घायल खतरे से बाहर हैं.

पढ़ें- नाबालिग बालिका को नशीला पदार्थ खिलाकर अपहरण व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

मामले को लेकर एक पक्ष के पीड़ित रामजीलाल ने बताया कि हमारे परिवार के लोगों द्वारा लंबे समय से हमारी जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ है, जिसको लेकर पूर्व में भी कई बार विवाद हो चुके हैं. बुधवार को हम लोग घर पर बैठे थे. इस दौरान अचानक दूसरे पक्ष के कई लोग आए. धारदार हथियारों से हमारे परिवार के लोगों के ऊपर हमला कर दिया. जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, फिलहाल सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.