ETV Bharat / state

दौसा में बेवजह घूमने वालों पर प्रशासन सख्त, कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी शुरू - दौसा में कोरोना का असर

दौसा में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के चलते शहर में लगे कर्फ्यू को लेकर जिला प्रशासन और सख्त हो गया है. प्रशासन अब कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से नजर रख रहा है. रविवार को कोतवाली से कर्फ्यू क्षेत्र की निगरानी के लिए 5 ड्रोन कैमरे उड़ाए गए. शहर के 22 वार्ड में लगे कर्फ्यू पर इन ड्रोन कैमरे की नजर रहेगी.

दौसा न्यूज, दौसा में कोरोना का असर, दौसा में कर्फ्यू के हालात, दौसा में ड्रोन से निगरानी, dausa news, effect of curfew in dausa, drone monitoring in dausa
कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में ड्रोन कैमरों से शुरू की निगरानी
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 2:02 PM IST

दौसा. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को चलते शहर में लगे कर्फ्यू को लेकर जिला प्रशासन और सख्त हो गया है. जिसके चलते प्रशासन अब कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में ड्रोन कैमरों से नजर रख रहा है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में जहां संकीर्ण गलियों में लोग अंदर आसानी से घूम रहे थे. उन लोगों के खिलाफ सख्ती से पेश आने के लिए प्रशासन ने शहर में ड्रोन कैमरों से निगरानी शुरू कर दी है.

रविवार को कोतवाली से कर्फ्यू क्षेत्र की निगरानी के लिए 5 ड्रोन कैमरे उड़ाए गए. शहर के 22 वार्ड में लगे कर्फ्यू पर इन ड्रोन कैमरों की नजर रहेगी. इन गलियों में बेवजह घूमने वाले लोगों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखकर ड्रोन कैमरा कमांड सेंटर तुरंत इसकी सूचना गश्ती दल को देगा. जिससे की गश्ती दल मौके पर पहुंच कर उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सके.

कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में ड्रोन कैमरों से शुरू की निगरानी

पढ़ें- भीलवाड़ा: 9 और Corona संक्रमित ठीक होकर घर लौटे, कलेक्टर ने गुलाब देकर किया विदा

गौरतलब है कि, शनिवार को जिले के लालसोट उपखंड मुख्यालय पर एक डायग्नोस्टिक लैब संचालक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लालसोट उपखंड मुख्यालय पर भी कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिस वजह से वहां भी निगरानी के लिए एक ड्रोन कैमरा भिजवाया गया है. कोतवाल श्रीराम मीणा ने बताया कि, अब गलियों में बेवजह घूमने वाले लोगों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

दौसा. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को चलते शहर में लगे कर्फ्यू को लेकर जिला प्रशासन और सख्त हो गया है. जिसके चलते प्रशासन अब कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में ड्रोन कैमरों से नजर रख रहा है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में जहां संकीर्ण गलियों में लोग अंदर आसानी से घूम रहे थे. उन लोगों के खिलाफ सख्ती से पेश आने के लिए प्रशासन ने शहर में ड्रोन कैमरों से निगरानी शुरू कर दी है.

रविवार को कोतवाली से कर्फ्यू क्षेत्र की निगरानी के लिए 5 ड्रोन कैमरे उड़ाए गए. शहर के 22 वार्ड में लगे कर्फ्यू पर इन ड्रोन कैमरों की नजर रहेगी. इन गलियों में बेवजह घूमने वाले लोगों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखकर ड्रोन कैमरा कमांड सेंटर तुरंत इसकी सूचना गश्ती दल को देगा. जिससे की गश्ती दल मौके पर पहुंच कर उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सके.

कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में ड्रोन कैमरों से शुरू की निगरानी

पढ़ें- भीलवाड़ा: 9 और Corona संक्रमित ठीक होकर घर लौटे, कलेक्टर ने गुलाब देकर किया विदा

गौरतलब है कि, शनिवार को जिले के लालसोट उपखंड मुख्यालय पर एक डायग्नोस्टिक लैब संचालक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लालसोट उपखंड मुख्यालय पर भी कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिस वजह से वहां भी निगरानी के लिए एक ड्रोन कैमरा भिजवाया गया है. कोतवाल श्रीराम मीणा ने बताया कि, अब गलियों में बेवजह घूमने वाले लोगों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.