ETV Bharat / state

दौसा एसीबी की कार्रवाई, पटवारी 5,500 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

दौसा एसीबी की टीम ने मंगलवार को एक पटवारी को 5,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी परिवादी से नामांतरण खुलवाने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था.

ACB action in Dausa,  Dausa News
दौसा एसीबी की कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 9:29 PM IST

दौसा. जिला एसीबी की टीम ने मंगलवार को एक पटवारी को गिरफ्तार किया है. मंगलवार शाम दौसा एसीबी की टीम ने लवाण के पटवारी अमरजीत सिंह को 5,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया.

एसीबी के सीआई विजय सिंह ने बताया कि हजारी लाल बैरवा नामक परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी थी कि अमरजीत सिंह नामक पटवारी 14,500 रुपए की रिश्वत मांग रहा है. परिवादी के पिता का निधन हो गया था, ऐसे में वह नामांतरण खुलवाना चाहता था, लेकिन पटवारी नामांतरण खुलवाने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था.

पढ़ें- विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: बागी विधायकों की वापसी के बाद केस से हाथ पीछे खींच सकती है गहलोत सरकार

मामले की सूचना मिलने के बाद एसीबी की टीम ने मंगलवार को मामले का सत्यापन करवाया. एसीबी के सीआई विजय सिंह ने बताया कि नामांतरण खुलवाने की एवज में 14,000 रुपए की रिश्वत लेने पर सौदा तय हुआ. उसके बाद पटवारी ने मौके पर ही परिवादी से 8500 रुपए की रिश्वत ले ली.

विजय सिंह ने बताया कि दूसरे दिन मंगलवार को जब परिवादी 5,500 की रिश्वत देने पहुंचा तो एसीबी ने जाल बिछाकर आरोपी पटवारी अमरजीत सिंह को ट्रैप कर लिया. फिलहाल, एसीबी की टीम रिश्वतखोर पटवारी से पूछताछ कर रही है.

दौसा. जिला एसीबी की टीम ने मंगलवार को एक पटवारी को गिरफ्तार किया है. मंगलवार शाम दौसा एसीबी की टीम ने लवाण के पटवारी अमरजीत सिंह को 5,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया.

एसीबी के सीआई विजय सिंह ने बताया कि हजारी लाल बैरवा नामक परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी थी कि अमरजीत सिंह नामक पटवारी 14,500 रुपए की रिश्वत मांग रहा है. परिवादी के पिता का निधन हो गया था, ऐसे में वह नामांतरण खुलवाना चाहता था, लेकिन पटवारी नामांतरण खुलवाने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था.

पढ़ें- विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: बागी विधायकों की वापसी के बाद केस से हाथ पीछे खींच सकती है गहलोत सरकार

मामले की सूचना मिलने के बाद एसीबी की टीम ने मंगलवार को मामले का सत्यापन करवाया. एसीबी के सीआई विजय सिंह ने बताया कि नामांतरण खुलवाने की एवज में 14,000 रुपए की रिश्वत लेने पर सौदा तय हुआ. उसके बाद पटवारी ने मौके पर ही परिवादी से 8500 रुपए की रिश्वत ले ली.

विजय सिंह ने बताया कि दूसरे दिन मंगलवार को जब परिवादी 5,500 की रिश्वत देने पहुंचा तो एसीबी ने जाल बिछाकर आरोपी पटवारी अमरजीत सिंह को ट्रैप कर लिया. फिलहाल, एसीबी की टीम रिश्वतखोर पटवारी से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.