दौसा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रविवार को बड़ी कार्रवाई (ACB Big Action) करते हुए बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता (JEN) और लाइनमैन को गिरफ्तार किया है. दौसा एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र शर्मा ने कार्रवाई करते हुए मंडावर के कनिष्ठ अभियंता और लाइनमैन को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
दौसा एसीबी के एएसपी महेंद्र शर्मा ने बताया कि मुकेश मीणा नामक परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पिताजी के नाम एक कृषि कनेक्शन गांव में था, जिसे मंडावर में शिफ्ट करवाया था. इस शिफ्ट हुए विद्युत कनेक्शन व चक्की के मीटर को अदला-बदली करने की एवज में बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता जगदीश मीणा और लाइनमैन हरिमोहन मीणा ने 70 हजार रुपये की रिश्वत की डिमांड की है और उन्हें परेशान किया जा रहा है.
पढ़ें : एसीबी का कोटा और जयपुर में एक्शन, जेके लोन का अधीक्षक 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
परिवादी की इस शिकायत का एसीबी द्वारा सत्यापन कराया गया, जिसके बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर कनिष्ठ अभियंता जगदीश मीणा और लाइनमैन हरिमोहन मीणा को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए (Bribe of Rupees 60 Thousand) गिरफ्तार किया है. अब एसीबी की टीम दोनों ही रिश्वतखोर अधिकारी व कर्मचारी के घरों पर भी सर्च अभियान चला रही है।