दौसा. जिले की लालसोट थाना पुलिस ने बुधवार को नकली सोने के आभूषण को असली बताकर ठगी करने वाले शातिर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह पहले भी गुजरात में दो वारदातों को अंजाम दे चुका है.
लालसोट थाने के सीआई नाथू लाल मीणा ने बताया कि एक परिवादी ने शिकायत में बताया कि जयपुर के आंधी निवासी सीताराम शर्मा की दुकान पर दो युवक 10 जनवरी को आए. उन्होंने अपना नाम लक्ष्मण और नारुराम निवासी जालोर बताया और कहा कि वे मजदूरी करते हैं. मजदूरी के दौरान उन्हें जमीन में गड़ा हुआ धन मिला है. जिसमें सोने की कमरबंद शामिल हैं. आरोपियों ने दुकानदार को करीब डेढ़ किलो सोने के कमरबंद बिकवाने को कहा. आरोपियों ने इनके 20 लाख रुपए मांगे. फिर 10 लाख और 3 लाख में सौदा तय हुआ.
पढ़ें: बूंदी में नकली सोना देने और 5 लाख रुपए की लूट मामले का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
गत 16 जनवरी को दुकानदार सीताराम आरोपियों से कमरबंद खरीदने के लिए बस्सी आया. उसके बाद आरोपियों ने उसे दौसा बुलाया. जिसके बाद उसे लालसोट के डीडवाना पुलिया के समीप बुलाया. डीडवाना पुलिया के समीप आरोपियों ने दुकानदार से 50 हजार रुपए एडवांस ले लिए और बाकी पैसा कमरबंध बेचने के बाद देने की बात कह कर फरार हो गए. जैसे ही दुकानदार कमरबंद लेकर ज्वेलर के पास पहुंचा, तो वे नकली निकली.
पढ़ें: जोधपुर: नकली सोने को असली बताकर ठगी करने वाली गैंग के 2 आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद पीड़ित ने लालसोट थाने में धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया. मुकदमा दर्ज होने के बाद लालसोट थाना पुलिस सक्रिय हुई और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने पूर्व में भी अनेक वारदातें की हैं. आरोपियों ने गुजरात में की गई दो वारदातें कबूली हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम से अधिक वजनी सोने जैसे दिखने वाले नकली कमरबंद बरामद किए गए हैं.