ETV Bharat / state

चूरूः रोडवेज की बसों की खस्ताहाल देखकर विफरे जोनल मैनेजर...एमओ को लगाई फटकार

राजस्थान रोडवेज़ के जोनल मैनेजर ने गुरुवार को चूरू डिपो का निरीक्षण किया. इस दौरान रोडवेज़ बसों के अंदर से खस्ता हाल देख जोनल मैनेजर बिफर गए. साथ उन्होंने मैनेजर ऑपरेशन को जमकर फटकार लगाई...

चूरूः रोडवेज की बसों की खस्ताहाल देखकर विफरे जोनल मैनेजर...मैनेजर ऑपरेशन को लगाई फटकार
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 7:44 PM IST

चूरू . रोडवेज के जोनल मैनेजर अमरचंद ने गुरुवार को चूरू डिपो का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बसों में अंदर जाकर निरीक्षण किया तो बसों के हालात बदतर मिले. टूटी और फ़टी सीटें, बिना कांच की खिड़कियां, गन्दगी आदि देखकर बिफरे जोनल मैनेजर ने एमओ को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने कहा की इतनी बदतर स्थिति तो यात्री क्यो बैठेंगे हमारी बसों में.

इस दौरान एमओ अपनी तरफ से सफाई देते रहे. जोनल मैनेजर ने बसों की हालत तुरन्त सुधारने की बात कहते हुए कहा कि इसके लिए बजट चाहिए तो मांगो वो भी मिलेगा. लेकिन, बसें हर हाल में अपडेट होनी चाहिए. इसके अलावा जोनल मैनेजर ने डिपो की वर्कशॉप का निरीक्षण कर पार्ट्स की कमी दूर करने का आश्वासन दिया. उन्होंने आगार के अन्य कार्यालयों व व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण कर सुधार के निर्देश दिए. जोनल मैनेजर ने बताया की हाल ही में चालक परिचालकों के स्वास्थ्य की जांच करवाई गई. जिसमें अनफिट पाए गए चार जनों को डिपो में ही नियुक्त किया गया है. इस दौरान उनके साथ आए डबल एओ पुष्कर गुप्ता व आगार के मुख्य प्रबंधक पीआर सैनी सहित अन्य कर्मचारी रहे.

चूरूः रोडवेज की बसों की खस्ताहाल देखकर विफरे जोनल मैनेजर...मैनेजर ऑपरेशन को लगाई फटकार

एक हजार नई बसों के प्रस्ताव भिजवाए

निरीक्षण के दौरान जोनल मैनेजर ने कहा कि रोडवेज बसों की कमी से जूझ रहा है. रोडवेज में घाटे की ये भी एक बड़ी वजह है. सरकार को एक हजार बसों का प्रस्ताव एमडी स्तर से भिजवाया गया है. बसे मिलने से रोडवेज़ की सेवाओं और स्तिथि में काफी सुधार होगा.

फ्लाइंग की सूचना पहले से ही परिचालकों को मिल रही है

जोनल मैनेजर अमर सिंह ने भी माना कि बसों में चलने वाले चालक परिचालकों को फ्लाइंग टीम के हर लोकेशन की सूचना मोबाइल पर पहले से ही मिल रही है. इसमें रोडवेज कर्मियों के अलावा रूट पर बने होटल ढाबा संचालक फ्रूट जूस विक्रेता आदि भी शामिल है. जो बसों के चालक परिचालकों को फ्लाइंग टीम की लोकेशन उनके मोबाइल पर बता देते हैं. उन्होंने आश्चर्य जताया कि उनके चूरु आने की बात पूरी तरह से गुप्त थी. मगर मंड्रेला से निकलने के बाद उनकी लोकेशन मोबाइल के जरिए चूरू तक पहुंच गई.

चूरू . रोडवेज के जोनल मैनेजर अमरचंद ने गुरुवार को चूरू डिपो का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बसों में अंदर जाकर निरीक्षण किया तो बसों के हालात बदतर मिले. टूटी और फ़टी सीटें, बिना कांच की खिड़कियां, गन्दगी आदि देखकर बिफरे जोनल मैनेजर ने एमओ को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने कहा की इतनी बदतर स्थिति तो यात्री क्यो बैठेंगे हमारी बसों में.

इस दौरान एमओ अपनी तरफ से सफाई देते रहे. जोनल मैनेजर ने बसों की हालत तुरन्त सुधारने की बात कहते हुए कहा कि इसके लिए बजट चाहिए तो मांगो वो भी मिलेगा. लेकिन, बसें हर हाल में अपडेट होनी चाहिए. इसके अलावा जोनल मैनेजर ने डिपो की वर्कशॉप का निरीक्षण कर पार्ट्स की कमी दूर करने का आश्वासन दिया. उन्होंने आगार के अन्य कार्यालयों व व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण कर सुधार के निर्देश दिए. जोनल मैनेजर ने बताया की हाल ही में चालक परिचालकों के स्वास्थ्य की जांच करवाई गई. जिसमें अनफिट पाए गए चार जनों को डिपो में ही नियुक्त किया गया है. इस दौरान उनके साथ आए डबल एओ पुष्कर गुप्ता व आगार के मुख्य प्रबंधक पीआर सैनी सहित अन्य कर्मचारी रहे.

चूरूः रोडवेज की बसों की खस्ताहाल देखकर विफरे जोनल मैनेजर...मैनेजर ऑपरेशन को लगाई फटकार

एक हजार नई बसों के प्रस्ताव भिजवाए

निरीक्षण के दौरान जोनल मैनेजर ने कहा कि रोडवेज बसों की कमी से जूझ रहा है. रोडवेज में घाटे की ये भी एक बड़ी वजह है. सरकार को एक हजार बसों का प्रस्ताव एमडी स्तर से भिजवाया गया है. बसे मिलने से रोडवेज़ की सेवाओं और स्तिथि में काफी सुधार होगा.

फ्लाइंग की सूचना पहले से ही परिचालकों को मिल रही है

जोनल मैनेजर अमर सिंह ने भी माना कि बसों में चलने वाले चालक परिचालकों को फ्लाइंग टीम के हर लोकेशन की सूचना मोबाइल पर पहले से ही मिल रही है. इसमें रोडवेज कर्मियों के अलावा रूट पर बने होटल ढाबा संचालक फ्रूट जूस विक्रेता आदि भी शामिल है. जो बसों के चालक परिचालकों को फ्लाइंग टीम की लोकेशन उनके मोबाइल पर बता देते हैं. उन्होंने आश्चर्य जताया कि उनके चूरु आने की बात पूरी तरह से गुप्त थी. मगर मंड्रेला से निकलने के बाद उनकी लोकेशन मोबाइल के जरिए चूरू तक पहुंच गई.

Intro:चूरू_ रोडवेज़ के जोनल मैनेजर ने गुरुवार को चूरू डिपो का किया निरीक्षण, रोडवेज़ बसों के अंदर से खस्ता हाल देख जोनल मैनेजर बिफरे, बोले इतनी बदतर स्तिथि है तो यात्री क्यों बैठेंगे हमारी बसों में,बस में टूटी, सीटे, शिशे देख बिफरे जोनल मैनेजर ने एमओ को लगाई फटकार,जोनल मैनेजर बोले बजट चाहिए तो मांगो।


Body:चूरू रोडवेज के जोनल मैनेजर अमरचंद ने गुरुवार को चूरू डिपो का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने बसों में अंदर जाकर निरीक्षण किया तो बसों के हालात बदतर मिले।टूटी फ़टी, सीटे, बिना कांच की खिड़कियां, गन्दगी आदि बदहाल स्तिथि देखकर बिफरे जोनल मैनेजर ने एमओ को कड़ी फटकार लगाई उन्होंने कहा की इतनी बदतर स्तिथि है।तो यात्री क्यो बैठेंगे हमारी बसों में इस दौरान एमओ अपनी तरफ से सफाई देते रहे। जोनल मैनेजर ने बसों की हालत तुरन्त सुधारने की बात कहते हुए कहा कि इसके लिए बजट चाहिए तो मांगो वो भी मिलेगा मगर बसे हर हाल में अपडेट होनी चाहिए।


Conclusion:इसके अलावा जोनल मैनेजर ने डिपो की वर्कशॉप का निरीक्षण कर पार्ट्स की कमी दूर करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आगार के अन्य कार्यालयों व व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण कर सुधार के निर्देश दिए।

जोनल मैनेजर ने बताया की हाल ही में चालक परिचालकों के स्वास्थ्य की जांच करवाई गई जिसमें अनफिट पाए गए चार जनों को डिपो में ही नियुक्त किया गया है।इस दौरान उनके साथ आये डबल एओ पुष्कर गुप्ता व आगार के मुख्य प्रबंधक पीआर सैनी सहित अन्य कर्मचारी रहे।

एक हजार नई बसों के प्रस्ताव भिजवाए

निरीक्षण के दौरान जोनल मैनेजर ने कहा कि रोडवेज बसों की कमी से जूझ रहा है।रोडवेज में घाटे की ये भी एक बड़ी वजह है।सरकार को एक हजार बसों का प्रस्ताव एमडी स्तर से भिजवाया गया है।बसे मिलने से रोडवेज़ की सेवाओं और स्तिथि में काफी सुधार होगा।

जीएम ने माना की फ्लाइंग की सूचना पहले से ही परिचालकों को मिल रही है।

इस दौरान जोनल मैनेजर अमर सिंह ने भी माना कि बसों में चलने वाले चालक परिचालकों को फ्लाइंग टीम के हर लोकेशन की सूचना मोबाइल पर पहले से ही मिल रही है। इसमें रोडवेज कर्मियों के अलावा रूट पर बने होटल ढाबा संचालक फ्रूट जूस विक्रेता आदि भी शामिल है। जो बसों के चालक परिचालकों को फ्लाइंग टीम की लोकेशन उनके मोबाइल पर बता देते हैं। उन्होंने आश्चर्य जताया कि उनके चूरु आने की बात पूरी तरह से गुप्त थी। मगर मंड्रेला से निकलने के बाद उनकी लोकेशन मोबाइल के जरिये चूरू तक पहुँच गयी।कर्मचारियों को पहले से ही पता चल गया की गुरुवार को जोनल मैनेजर चूरू आएंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.