ETV Bharat / state

चूरू : ट्रेन के आगे युवक ने लगाई छलांग... - churu news

चूरू जिले की सादुलपुर तहसील के सिद्धमुख कस्बे में शुक्रवार देर शाम एक युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगा आत्महत्या का प्रयास किया. हादसे में युवक ने अपने दोनों पैर गवा दिए. जिसका गम्भीर अवस्था मे जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

churu suicide news, चूरू न्यूज
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 4:11 AM IST

चूरू. जिले की सादुलपुर तहसील के सिद्धमुख कस्बा में ट्रेन से पच्चीस वर्षीय युवक के दोनों पैरो को कटने का मामला सामने आया है. सिद्धमुख पुलिस इसे प्रथम दृष्टया खुदकुशी का असफल प्रयास मान रही है.

पढ़ें- चूरू शहर में अब बेटियों की सुरक्षा करेगी लेडी पुलिस पेट्रोलिंग टीम

हालांकि पुलिस ने अभी तक युवक के बयान नहीं लिए हैं, लेकिन मौकाए वारदात की स्थिति को देखते हुए, सिद्धमुख थाना अधिकारी इसे असफल खुदकुशी का प्रयास बता रहे हैं.

युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगा किया आत्महत्या का प्रयास

दोनों पैर गंवा चुके युवक को परिजन गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल लाए. जहां अस्पताल के आपतकालीन वार्ड में युवक का उपचार चल रहा है. जानकारी अनुसार युवक ट्रक चालक है. वहीं सिद्धमुख पुलिस युवक के होश में आने पर उसके पर्चा बयान की कारवाई करेगी. वहीं हादसे में दोनों पैर गंवाने वाले युवक की पहचान सिधमुख निवासी पच्चीस वर्षीय 'करण' पुत्र हनुमानाराम के रूप में हुई है.

चूरू. जिले की सादुलपुर तहसील के सिद्धमुख कस्बा में ट्रेन से पच्चीस वर्षीय युवक के दोनों पैरो को कटने का मामला सामने आया है. सिद्धमुख पुलिस इसे प्रथम दृष्टया खुदकुशी का असफल प्रयास मान रही है.

पढ़ें- चूरू शहर में अब बेटियों की सुरक्षा करेगी लेडी पुलिस पेट्रोलिंग टीम

हालांकि पुलिस ने अभी तक युवक के बयान नहीं लिए हैं, लेकिन मौकाए वारदात की स्थिति को देखते हुए, सिद्धमुख थाना अधिकारी इसे असफल खुदकुशी का प्रयास बता रहे हैं.

युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगा किया आत्महत्या का प्रयास

दोनों पैर गंवा चुके युवक को परिजन गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल लाए. जहां अस्पताल के आपतकालीन वार्ड में युवक का उपचार चल रहा है. जानकारी अनुसार युवक ट्रक चालक है. वहीं सिद्धमुख पुलिस युवक के होश में आने पर उसके पर्चा बयान की कारवाई करेगी. वहीं हादसे में दोनों पैर गंवाने वाले युवक की पहचान सिधमुख निवासी पच्चीस वर्षीय 'करण' पुत्र हनुमानाराम के रूप में हुई है.

Intro:चूरू_जिले की सादुलपुर तहसील के सिद्धमुख कस्बे में शुक्रवार देर शाम एक युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगा आत्महत्या का प्रयास किया हादसे में युवक ने अपने दोनों पैर गवा दिए जिसका गम्भीर अवस्था मे जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।


Body:चूरू जिले की सादुलपुर तहसील के सिद्धमुख कस्बा में ट्रेन से 25 वर्षीय युवक के दोनों पैर कटने का मामला सामने आया है. सिद्धमुख पुलिस इसे प्रथम दृष्टया खुदकुशी का असफल प्रयास मान रही है हालांकि पुलिस ने अभी तक युवक के बयान नहीं लिए हैं लेकिन मौका ए वारदात की स्थिति को देखते हुए सिधमुख थाना अधिकारी इसे असफल खुदकुशी का प्रयास बता रहे हैं वही हादसे में दोनों पैर गंवाने वाले युवक की पहचान सिधमुख निवासी 25 वर्षीय करण पुत्र हनुमानाराम के रूप में हुई है।


Conclusion:दोनों पैर गवा चुके युवक को परिजन गम्भीर अवस्था मे जिला।अस्पताल लाए जहा अस्पताल के आपतकालीन वार्ड में युवक का उपचार चल रहा है.जानकारी अनुसार युवक ट्रक चालक है.वही सिद्धमुख पुलिस युवक के होश में आने पर उसके पर्चा बयान की कारवाई करेगी


बाईट_अमित स्वामी,थानाधिकारी सिद्धमुख चूरू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.