चूरू. जिले की सादुलपुर तहसील के सिद्धमुख कस्बा में ट्रेन से पच्चीस वर्षीय युवक के दोनों पैरो को कटने का मामला सामने आया है. सिद्धमुख पुलिस इसे प्रथम दृष्टया खुदकुशी का असफल प्रयास मान रही है.
पढ़ें- चूरू शहर में अब बेटियों की सुरक्षा करेगी लेडी पुलिस पेट्रोलिंग टीम
हालांकि पुलिस ने अभी तक युवक के बयान नहीं लिए हैं, लेकिन मौकाए वारदात की स्थिति को देखते हुए, सिद्धमुख थाना अधिकारी इसे असफल खुदकुशी का प्रयास बता रहे हैं.
दोनों पैर गंवा चुके युवक को परिजन गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल लाए. जहां अस्पताल के आपतकालीन वार्ड में युवक का उपचार चल रहा है. जानकारी अनुसार युवक ट्रक चालक है. वहीं सिद्धमुख पुलिस युवक के होश में आने पर उसके पर्चा बयान की कारवाई करेगी. वहीं हादसे में दोनों पैर गंवाने वाले युवक की पहचान सिधमुख निवासी पच्चीस वर्षीय 'करण' पुत्र हनुमानाराम के रूप में हुई है.