सादुलपुर (चूरू). कस्बे में रस्सी से हाथ-पैर बांधकर मारपीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. 6 सितंबर की शाम एक युवक अपने घर जा रहा था तभी आरोपियों ने उससे हाथ-पैर बांधकर मारपीट की, जानकारी लगते ही युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को घर ले गए जिसके बाद सुबह उसकी मौत हो गई.
थानाधिकारी सुभाषचंद्र ने बताया कि गांव कांधराण निवासी जयसिंह ने मामला दर्ज कर बताया कि 6 सितंबर को शाम को उसका पुत्र विजेन्द्र उर्फ कालिया सादुलपुर जाने के लिए घर से निकला था. रात करीब साढे़ 8 बजे उसे जयप्रकाश ने बताया कि तुम्हारे पुत्र विजेन्द्र उर्फ कालिया के साथ नरसिंह बिंदा और विकास घर पर मारपीट कर रहे हैं.
सूचना पर वह अपनी पत्नी बाला के साथ विकास के घर गया, तब देखा कि उसके पुत्र के साथ नरसिंह, अमित आदि मारपीट कर रहे हैं और रस्सी से हाथ-पैर बांध रखा था. बाद में मौके पर गांव के प्रमुख लोग आ गए और अपने पुत्र को उनसे छूटाकर मोटरसाइकिल पर घर लाकर चारपाई पर लिटा दिया.
उसके बाद विजेन्द्र ने कहा कि उसके पेट में दर्द हो रहा है. जिस पर सुबह डाॅक्टर को दिखाने का कहकर सो गए. सुबह उठकर 5 बजे देखा तो उसका पुत्र विजेन्द्र चारपाई पर मृतअवस्था में मिला.
पढ़ें- नाथद्वारा के सर्राफा बाजार में 10 लाख के आभूषण चोरी, वारदात से फैली सनसनी
दर्ज मामले में बताया गया कि रात को करीब 9 बजे अपने पुत्र विजेन्द्र को विकास के घर से लाए थे. आरोप लगाया कि उक्त आरोपियों ने उसके पुत्र की हत्या की है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का मौका-निरीक्षण किया और मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया.