चूरू. पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर पति और ससुराल वालों पर शारीरिक प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया (Dowry Death In Churu) है. पुलिस के मुताबिक फिलहाल IPC की 498 ए और 306 धारा के तहत रिपोर्ट लिखी गई है लेकिन सुसाइड नोट की फॉरेंसिक जांच के बाद अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा. रिपोर्ट के आधार पर पति कमल, ननंद पिंटू, नंदोई रवि सोनी और जेठ महावीर को पुलिस ने शारीरिक कष्ट पहुंचाने और खुदकुशी के लिए प्रेरित करने का आरोपी माना है.
मृतक के भाई ने लिखित शिकायत में दहेज उत्पीड़न को मुख्य वजह बताया है. लिखा है कि उसकी बहन ज्योति की शादी साल 2006 में सरदारशहर निवासी कमल सोनी के साथ हिंदू, रीति रिवाज से हुई. जिसे शादी के बाद से ही तंग किया जाने लगा. उसका पति शराबी भी था. भाई के मुताबिक ससुराल पक्ष उसके साथ बेरहमी से पेश आता (abetting for suicide in Churu) था. आरोप है कि 4 साल पहले उसकी बहन को पति, ननंद, नंदोई और जेठ ने मारा पीटा फिर उसे टॉयलेट क्लीनर पिला दिया. बाद में उसकी हालत बिगड़ी तो डर कर इलाज भी करवाया. महिला को चेताया कि अगर उसने उनके खिलाफ मुंह खोला तो उसके बच्चों को जान से मार दिया जाएगा.
दर्ज मामले में बताया गया है कि महिला की तबियत खराब रहने लगे तो उसे नशे की गोलियां दी जाने लगी. इससे वो बीमार रहने लगी. भाई के मुताबिक 7 माह पूर्व ज्योति को पति, ननंद, नंदोई जेठ ने पैसों की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर रात में उसे घर से निकाल दिया. जिसके बाद से वह पीहर में रहने लगी. शराबी पति की धमकियां तब भी बंद नहीं हुई उसने फोन पर धमकियां देने का सिलसिला जारी रखा. महिला पर दबाव बनाता रहा कि अगर वो पैसे लेकर नहीं आई तो उसकी बेटी को जान से मार देगा या उसको कहीं बेच देगा.
भाई का कहना है कि इसी दबाव में आकर ज्योति ने टॉयलेट क्लीनर पी कर जान देने की कोशिश (Woman died after Consuming Toilet Cleaner) की. पीहर वालों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भी पहुंचाया. जहां हालत नहीं संभली तो बीकानेर रेफर कर दिया गया. वहीं उपचार के दौरान 24 मई को उसने दम तोड़ दिया. मृतका के भाई ने बताया कि बहन की मौत के 12 दिन पूरे होने के बाद जब वो उसके कमरे की सफाई करने गया तो उसमें ज्योति का लिखा सुसाइड नोट कपड़ों में रखा मिला. जिसमें उसने जीवन से तंग आकर आत्महत्या की बात कही.