चूरू. जिले के दुधवाखारा थाना क्षेत्र के एक गांव की 23 वर्षीय बेवा महिला को चाकू की नोक पर अगवा कर (Widow Kidnapped at Knife Point in Churu) उसके साथ मारपीट और गंदी हरकतें करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला का मामा रुपयों के लिए जबरन बेवा महिला की उसकी इच्छा के खिलाफ दूसरी जगह शादी करवाना चाहता है. पीड़िता की रिपोर्ट पर 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ महिला थाने में आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्ज हुआ है.
महिला थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि महिला ने रिपोर्ट दी है कि 23 जनवरी की रात को जब वह अपने घर में सो रही थी तो उसका मामा और चाचा उसके कमरे में आए और चाकू की नोक पर अगवा कर उसे गांव के पास एक बीहड़ में ले गए. जहां उन्होंने महिला को नग्र कर थप्पड़, मुक्कों और लाठियों से (Woman Beaten in Churu) पिटाई की. फिर रात को ही शराब के नशे में 45 वर्षीय मामा ने उसके साथ गंदी हरकतें करते हुए गलत काम करने का प्रयास किया. इसके बाद आरोपी उसे बंधक बनाकर एक गांव में ले गए, जहां उसे एक घर में कैद कर दिया गया.
पढ़ें : Minor Rape In Dungarpur: 9वीं कक्षा की छात्रा से रेप, आरोपी पीड़िता के स्कूल का ही छात्र
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी मामा रुपयों के बदले जबरन उसकी शादी दूसरी जगह करवाना चाहता था, लेकिन महिला के इंकार करने पर उसे जान से मारने की धमकी देकर इस वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने बताया कि 25 जनवरी की सुबह कोहरे का फायदा उठाकर वह आरोपी मामा के चंगूल से निकल भागी और चूरू जिला मुख्यालय पहुंच कर अपने पिता को फोन किया. जिसके बाद पीड़िता अपने पिता के साथ 26 जनवरी को महिला थाने पहुंची और आरोपी मामा, मामा के दोस्त, चाचा आदि के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया. पुलिस के मुताबिक महिला के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. बहरहाल, पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 354, 354क, 342, 356, 365, 457, 506, 509, 149 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.