ETV Bharat / state

चूरू: सुजानगढ़ और बीदासर की 61 पंचायत में चुनाव, पंच-सरपंच पद के लिए मतदान आज

चूरू जिले की सुजानगढ़ और बीदासर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण के तहत चुनाव हो रहा है. सुजानगढ़ में 34 और बीदासर में 27 ग्राम पंचायतों में नए सरपंच चुने जाएंगे.

सुजानगढ़ पंचायत समिति,  Sujangarh Panchayat Committee
सुजानगढ़ पंचायत समिति
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 7:41 AM IST

चूरू. पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में शुक्रवार को जिले की सुजानगढ़ और बीदासर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान है. बीदासर और सुजानगढ़ की ग्राम पंचायतों में 61 सरपंचों और 208 वार्ड पंचों के लिए वोट डाले जाएंगे.

सुजानगढ़ और बीदासर की 61 पंचायतों में मतदान

सुजानगढ़ में 34 और बीदासर में 27 ग्राम पंचायतों में नए सरपंच चुने जाएंगे. इसी तरह बीदासर में 99 और सुजानगढ़ में 109 वार्ड पंच चुने जाएंगे. दोनों जगह की ग्राम पंचायत के चुनाव के लिए 263 बूथ बनाए गए हैं.

मतदान सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा. मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू होगी और इसके बाद भी परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. जिसके बाद 18 जनवरी को इन्हीं पंचायतों में उपसरपंच पद के लिए चुनाव होंगे.

पढ़ें- पंचायत चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान आज, 2726 ग्राम पंचायतों में डाले जाएंगे वोट

सुजानगढ़ में 870, बीदासर में 650 मतदानकर्मी

सुजानगढ़ क्षेत्र में आरओ सहित कुल 870 कर्मचारी मतदान करवाएंगे. यहां 145 मतदान दल बनाए गए है. बीदासर में 650 कर्मचारी मतदान सम्पन्न करवाएंगे. बीदासर में 118 मतदान दल गठित किए गए हैं.

सुजानगढ़ और बीदासर पंचायत समिति की 10 नई ग्राम पंचायतों में पहली बार सरपंच चुने जाएंगे. सुजानगढ़ की न्यामा, गेड़ाप, कोलासर, धातरी और मगरासर में नए सरपंच बनेंगे. बीदासर की रेड़ा, ज्याक, बेरासर, ढाणी स्वामियान और सारंगसर में पहली बार सरपंच बनेंगे.

सवेंदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष नजर

सुजानगढ़ और बीदासर दोनों पंचायत समितियों में 10-10 बूथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील हैं. इन बूथों पर वीडियोग्राफी की जाएगी. यहां विशेष पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. हर बूथ पर पांच सशस्त्र सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं.

चूरू. पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में शुक्रवार को जिले की सुजानगढ़ और बीदासर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान है. बीदासर और सुजानगढ़ की ग्राम पंचायतों में 61 सरपंचों और 208 वार्ड पंचों के लिए वोट डाले जाएंगे.

सुजानगढ़ और बीदासर की 61 पंचायतों में मतदान

सुजानगढ़ में 34 और बीदासर में 27 ग्राम पंचायतों में नए सरपंच चुने जाएंगे. इसी तरह बीदासर में 99 और सुजानगढ़ में 109 वार्ड पंच चुने जाएंगे. दोनों जगह की ग्राम पंचायत के चुनाव के लिए 263 बूथ बनाए गए हैं.

मतदान सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा. मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू होगी और इसके बाद भी परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. जिसके बाद 18 जनवरी को इन्हीं पंचायतों में उपसरपंच पद के लिए चुनाव होंगे.

पढ़ें- पंचायत चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान आज, 2726 ग्राम पंचायतों में डाले जाएंगे वोट

सुजानगढ़ में 870, बीदासर में 650 मतदानकर्मी

सुजानगढ़ क्षेत्र में आरओ सहित कुल 870 कर्मचारी मतदान करवाएंगे. यहां 145 मतदान दल बनाए गए है. बीदासर में 650 कर्मचारी मतदान सम्पन्न करवाएंगे. बीदासर में 118 मतदान दल गठित किए गए हैं.

सुजानगढ़ और बीदासर पंचायत समिति की 10 नई ग्राम पंचायतों में पहली बार सरपंच चुने जाएंगे. सुजानगढ़ की न्यामा, गेड़ाप, कोलासर, धातरी और मगरासर में नए सरपंच बनेंगे. बीदासर की रेड़ा, ज्याक, बेरासर, ढाणी स्वामियान और सारंगसर में पहली बार सरपंच बनेंगे.

सवेंदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष नजर

सुजानगढ़ और बीदासर दोनों पंचायत समितियों में 10-10 बूथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील हैं. इन बूथों पर वीडियोग्राफी की जाएगी. यहां विशेष पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. हर बूथ पर पांच सशस्त्र सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं.

Intro:चूरू। पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में आज 17 जनवरी को चूरू जिले की सुजानगढ़ और बीदासर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान होगा। बीदासर और सुजानगढ़ की ग्राम पंचायतों में 61 सरपंचों व 208 वार्ड पंचो के लिए मतदान होगा।
सुजानगढ़ में 34 व बीदासर में 27 ग्राम पंचायतों में नए सरपंच चुने जाएंगे। इसी तरह बीदासर में 99 और सुजानगढ़ में 109 वार्ड पंच चुने जाएंगे। दोनों जगह की ग्राम पंचायत के चुनाव के लिए 263 बूथ बनाये गए है।
मतदान सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू होगी और इसके बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। अगले दिन 18 जनवरी को इन्हीं पंचायतों में उपसरपंच पद के लिए चुनाव होंगे।


Body::सुजानगढ़ में 870 तो बीदासर में 650 मतदानकर्मी करवाएंगे चुनाव
सुजानगढ़ क्षेत्र में आरओ सहित कुल 870 कर्मचारी मतदान करवाएंगे। यहां 145 मतदान दल बनाये गए है। बीदासर में 650 कर्मचारी मतदान सम्पन्न करवाएंगे। बीदासर में 118 मतदान दल गठित किये है।
सुजानगढ़ व बीदासर पंचायत समिति की 10 नई ग्राम पंचायतों में पहली बार सरपंच चुने जाएंगे। सुजानगढ़ की न्यामा,गेड़ाप, कोलासर, धातरी व मगरासर में नए सरपंच बनेंगे। बीदासर की रेड़ा, ज्याक, बेरासर, ढाणी स्वामियान व सारंगसर में पहली बार सरपंच बनेंगे।


Conclusion:: सवेंदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर रहेगी विशेष नजर
सुजानगढ़ व बीदासर दोनों पंचायत समितियों में 10-10 बूथ सवेंदनशील व अतिसंवेदनशील है। इस बूथों पर वीडियोग्राफी की जाएंगी। यहां विशेष पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। प्रत्येक बूथ पर पांच सशस्त्र सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.