ETV Bharat / state

चूरू: 3 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के लिए होगा मतदान, मतदान दल रवाना - राजस्थान पंचायत चुनाव

चूरू जिले की राजगढ़ तहसील की ग्राम पंचायतों में पंच एवं सरपंच पद के चुनाव शनिवार को होंगे. जिसके लिए मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण के बाद चूरू के केंद्रीय विद्यालय से रवाना कर दिया गया है. चूरू जिले के 346 मतदान केंद्रों पर शनिवार को मतदान होगा.

Voting for Panchayat Election, Panchayat Election in Churu
3 अक्टूबर को होगा पंचायत चुनाव के लिए मतदान
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 9:30 PM IST

चूरू. जिले की राजगढ़ तहसील में 3 अक्टूबर को होने वाले पंचायती राज चुनाव की तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण कर ली गई हैं. यहां शनिवार को पंच एवं सरपंच पद के लिए मतदान होगा, जिसे लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय चूरू से अंतिम प्रशिक्षण के बाद रवाना हुए मतदान दलों ने अपने अपने बूथ पर पहुंच कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली हैं.

3 अक्टूबर को होगा पंचायत चुनाव के लिए मतदान

उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन सोकरिया ने बताया कि राजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं वार्ड पंच पदों के लिए शनिवार सवेरे 7:30 से शाम 5:30 तक मतदान होगा. मतदान के तत्काल बाद यहां मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि मतदान दलों के अधिकारियों से कहा गया है कि वे मतदान प्रक्रिया के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करना सुनिश्चित करें.

पढ़ें- बाड़मेर: वार्ड पंच प्रत्याशी का संदिग्ध हालात में शव मिलने का मामला, परिजनों ने शव लेने से किया इंकार

उन्होंने कहा कि मतदान बूथ पर प्रत्येक मतदान दल अधिकारी फेस मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करें. सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें. उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान दल के अधिकारी ईवीएम की भली भांति चेकिंग करें तथा चुनाव सामग्री की चेक लिस्ट से जांच करना सुनिश्चित करें. इस दौरान मास्टर ट्रेनर बीएल मेहरा व डॉक्टर जेबी खान ने मतदान दलों को निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकी से जानकारी दी.

चूरू. जिले की राजगढ़ तहसील में 3 अक्टूबर को होने वाले पंचायती राज चुनाव की तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण कर ली गई हैं. यहां शनिवार को पंच एवं सरपंच पद के लिए मतदान होगा, जिसे लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय चूरू से अंतिम प्रशिक्षण के बाद रवाना हुए मतदान दलों ने अपने अपने बूथ पर पहुंच कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली हैं.

3 अक्टूबर को होगा पंचायत चुनाव के लिए मतदान

उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन सोकरिया ने बताया कि राजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं वार्ड पंच पदों के लिए शनिवार सवेरे 7:30 से शाम 5:30 तक मतदान होगा. मतदान के तत्काल बाद यहां मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि मतदान दलों के अधिकारियों से कहा गया है कि वे मतदान प्रक्रिया के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करना सुनिश्चित करें.

पढ़ें- बाड़मेर: वार्ड पंच प्रत्याशी का संदिग्ध हालात में शव मिलने का मामला, परिजनों ने शव लेने से किया इंकार

उन्होंने कहा कि मतदान बूथ पर प्रत्येक मतदान दल अधिकारी फेस मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करें. सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें. उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान दल के अधिकारी ईवीएम की भली भांति चेकिंग करें तथा चुनाव सामग्री की चेक लिस्ट से जांच करना सुनिश्चित करें. इस दौरान मास्टर ट्रेनर बीएल मेहरा व डॉक्टर जेबी खान ने मतदान दलों को निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकी से जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.