चूरू. जिले में 15 अक्टूबर तक चलने वाले मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वोटर मतदाता सूची का सत्यापन वोटर हेल्पलाइन, मोबाइल ऐप, एन.वी.एस.पी पोर्टल और ई मित्र केंद्रों पर जाकर कर सकते हैं.
पढ़ें- CM गहलोत ने की कल्याण सिंह से मुलाकात, नए गवर्नर कलराज मिश्र को दी शुभकामनाएं
उन्होंने यह भी बताया कि बूथ लेवल अधिकारी की ओर से भी मतदाता सूची में रजिस्टर्ड मतदाताओं के घर-घर जाकर सत्यापन किया जाएगा. इस दौरान मतदाताओं के घरों का जीपीएस भी लिया जाएगा.
वहीं सत्यापन के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों की ओर से मृत मतदाताओं और स्थानांतरित मतदाताओं, परिवारों का भी सत्यापन किया जाएगा. इस दौरान अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2019 के संदर्भ में मतदाता सूची में पंजीकरण से शेष रहे मतदाताओं और 1 जनवरी 2020 के संदर्भ में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का चिन्हीकरण भी किया जाएगा.