ETV Bharat / state

पूर्व विधायक मनोज न्यांगली का सादुलपुर के SDM को फटकार लगाते वीडियो वायरल - Rajasthan Congress

सादुलपुर के पूर्व विधायक मनोज न्यांगली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो सादुलपुर एसडीएम पंकज गढ़वाल को खरी-खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं. मनोज न्यांगली का एसडीएम को फटकार लगाते इस वीडियो की राजनीतिक हलकों में भी खूब चर्चा हो रही है.

Video viral of former MLA Manoj Nyangli, राजस्थान समाचार
न्यांगली का सादुलपुर के SDM को फटकार लगाते वीडियो वायरल
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 2:04 PM IST

चूरूः सादुलपुर के पूर्व विधायक और बसपा के प्रदेश महासचिव मनोज न्यांगली को कितना गुस्सा आता है यह सामने आए एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है, जहां नेताजी गुस्से में लाल पिले होकर हाथ में ज्ञापन लिए तेजी से सादुलपुर एसडीएम के पीछे चलते हैं और वीडियो में साफ बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ऑफिस तुम्हारे बाप का नही हमारा है, जनता का है.

न्यांगली का सादुलपुर के SDM को फटकार लगाते वीडियो वायरल

बता दें, नेताजी को आए गुस्से का यह वीडियो गुरुवार का है, जब पूर्व विधायक मनोज न्यांगली पिलानी थाना क्षेत्र के एक गांव में 5 वर्षीय बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम सादुलपुर एसडीम पकंज गढ़वाल को कुछ लोगों के साथ ज्ञापन देने पहुंचे थे.

यह भी पढ़ेंः जिस दिन गुरुद्वारे और चर्च को चंदा दूंगा, उस दिन राम मंदिर को दूंगा- रॉबर्ट वाड्रा

बताया जा रहा है कि कई देर तक मिनी सचिवालय के सामने प्रदर्शन करने के बाद जब एसडीएम बाहर आए और ज्ञापन लेकर सीधे अंदर बिना किसी से बात किए चलने लगे तब पूर्व विधायक मनोज न्यांगली को गुस्सा आ गया और उन्होंने सादुलपुर एसडीएम पंकज गढ़वाल को खूब खरी-खोटी सुना दी. सादुलपुर के पूर्व विधायक मनोज न्यांगली का एसडीएम को फटकार लगाते इस वीडियो की राजनीतिक हलकों में भी खूब चर्चा हो रही है.

चूरूः सादुलपुर के पूर्व विधायक और बसपा के प्रदेश महासचिव मनोज न्यांगली को कितना गुस्सा आता है यह सामने आए एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है, जहां नेताजी गुस्से में लाल पिले होकर हाथ में ज्ञापन लिए तेजी से सादुलपुर एसडीएम के पीछे चलते हैं और वीडियो में साफ बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ऑफिस तुम्हारे बाप का नही हमारा है, जनता का है.

न्यांगली का सादुलपुर के SDM को फटकार लगाते वीडियो वायरल

बता दें, नेताजी को आए गुस्से का यह वीडियो गुरुवार का है, जब पूर्व विधायक मनोज न्यांगली पिलानी थाना क्षेत्र के एक गांव में 5 वर्षीय बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम सादुलपुर एसडीम पकंज गढ़वाल को कुछ लोगों के साथ ज्ञापन देने पहुंचे थे.

यह भी पढ़ेंः जिस दिन गुरुद्वारे और चर्च को चंदा दूंगा, उस दिन राम मंदिर को दूंगा- रॉबर्ट वाड्रा

बताया जा रहा है कि कई देर तक मिनी सचिवालय के सामने प्रदर्शन करने के बाद जब एसडीएम बाहर आए और ज्ञापन लेकर सीधे अंदर बिना किसी से बात किए चलने लगे तब पूर्व विधायक मनोज न्यांगली को गुस्सा आ गया और उन्होंने सादुलपुर एसडीएम पंकज गढ़वाल को खूब खरी-खोटी सुना दी. सादुलपुर के पूर्व विधायक मनोज न्यांगली का एसडीएम को फटकार लगाते इस वीडियो की राजनीतिक हलकों में भी खूब चर्चा हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.