चूरू. नेशनल हाईवे- 52 पर ट्रक और तस्करों की कार में टक्कर के दौरान दो तस्करों की मौत हुई है. हाईवे के समीप स्थित ढाढर गांव के पास यह हादसा हुआ है. हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक, ट्रक छोड़कर फरार हो गए.
सदर थानाधिकारी अमित स्वामी ने बताया, हादसा इतना भीषण था कि कार सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर मौके पर ही सदर थाना पुलिस पहुंची और कार में फंसे दोनों शव को बाहर निकलवाया. दोनों शव को राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं कार की तलाशी के दौरान, कार में रखे हुए 5 कट्टों में से 85 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ें: स्कूल जा रही शिक्षिका को डंपर ने कुचला, CCTV फुटेज देख सिहर जाएंगे
फिलहाल, पुलिस थाने में दो अलग-अलग मामले दर्जकर जांच शुरू कर दी है. मोर्चरी में रखे शव की शिनाख्त हरियाणा के गुरुविंदर सिंह और पंजाब के परमजीत सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएगा. साथ ही यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मृतक तस्कर अवैध डोडा पोस्त कहां से लाए थे और कहां ले जा रहे थे. मृतक दोनों तस्करों का पिछला आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है.