ETV Bharat / state

चूरू : मोबाइल के शौक में दुकान में किया चोरी का प्रयास, दो आरोपी गिरफ्तार - चूरू क्राइम न्यूज

चूरू की कोतवाली थाना पुलिस ने मोबाइल की दुकान में चोरी का प्रयास करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

accused arrested, theft attempt in mobile shop
चोरी के प्रयास में दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 10:54 PM IST

चूरू. कोतवाली थाना पुलिस ने मोबाइल की दुकान में चोरी का प्रयास करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है. उन्होंने मोबाइल के शौक में मोबाइल की शॉप को अपना निशाना बनाया था, लेकिन आरोपी अपने मंसूबो में कामयाब नहीं हुए. यह पूरी वारदात मोबाइल की शॉप के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

चोरी के प्रयास में दो आरोपी गिरफ्तार

शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने बताया कि मोबाइल शॉप में चोरी के प्रयास का यह मामला 24 दिसंबर का है. आरोपियों ने शहर की दादाबाड़ी के पास स्थित मोबाइल शॉप का शटर तोड़ने का कई देर तक प्रयास किया. जब आरोपी अपने मंसूबो में कामयाब नहीं हुए, तो मौके से फरार हो गए. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी त्रिलोक सिंह राजपूत और जितेंद्र राजसमंद के भीम निवासी है, जो शहर में होटल ढाबों में खाना बनाने का काम करते हैं.

यह भी पढ़ें- किसान नेता रामपाल जाट की तबीयत बिगड़ी, जयपुर SMS अस्पताल में भर्ती

आरोपियों पर मोबाइल का ऐसा शौक चढ़ा की उन्होंने अपना शौक पूरा करने के लिए मोबाइल की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने की रणनीति बना ली. कोतवाली थाना पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है.

चूरू. कोतवाली थाना पुलिस ने मोबाइल की दुकान में चोरी का प्रयास करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है. उन्होंने मोबाइल के शौक में मोबाइल की शॉप को अपना निशाना बनाया था, लेकिन आरोपी अपने मंसूबो में कामयाब नहीं हुए. यह पूरी वारदात मोबाइल की शॉप के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

चोरी के प्रयास में दो आरोपी गिरफ्तार

शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने बताया कि मोबाइल शॉप में चोरी के प्रयास का यह मामला 24 दिसंबर का है. आरोपियों ने शहर की दादाबाड़ी के पास स्थित मोबाइल शॉप का शटर तोड़ने का कई देर तक प्रयास किया. जब आरोपी अपने मंसूबो में कामयाब नहीं हुए, तो मौके से फरार हो गए. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी त्रिलोक सिंह राजपूत और जितेंद्र राजसमंद के भीम निवासी है, जो शहर में होटल ढाबों में खाना बनाने का काम करते हैं.

यह भी पढ़ें- किसान नेता रामपाल जाट की तबीयत बिगड़ी, जयपुर SMS अस्पताल में भर्ती

आरोपियों पर मोबाइल का ऐसा शौक चढ़ा की उन्होंने अपना शौक पूरा करने के लिए मोबाइल की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने की रणनीति बना ली. कोतवाली थाना पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.