चूरू. कोतवाली थाना पुलिस ने मोबाइल की दुकान में चोरी का प्रयास करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है. उन्होंने मोबाइल के शौक में मोबाइल की शॉप को अपना निशाना बनाया था, लेकिन आरोपी अपने मंसूबो में कामयाब नहीं हुए. यह पूरी वारदात मोबाइल की शॉप के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने बताया कि मोबाइल शॉप में चोरी के प्रयास का यह मामला 24 दिसंबर का है. आरोपियों ने शहर की दादाबाड़ी के पास स्थित मोबाइल शॉप का शटर तोड़ने का कई देर तक प्रयास किया. जब आरोपी अपने मंसूबो में कामयाब नहीं हुए, तो मौके से फरार हो गए. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी त्रिलोक सिंह राजपूत और जितेंद्र राजसमंद के भीम निवासी है, जो शहर में होटल ढाबों में खाना बनाने का काम करते हैं.
यह भी पढ़ें- किसान नेता रामपाल जाट की तबीयत बिगड़ी, जयपुर SMS अस्पताल में भर्ती
आरोपियों पर मोबाइल का ऐसा शौक चढ़ा की उन्होंने अपना शौक पूरा करने के लिए मोबाइल की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने की रणनीति बना ली. कोतवाली थाना पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है.