सरदारशहर (चूरू). दिल्ली-बीकानेर स्टेट हाइवे पर लंबे समय से भर रहे गंदे पानी से परेशान व्यापारियों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया और पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया. व्यापारियों ने बताया कि यहां लंबे समय से गंदा पानी भर रहा है. जिसके कारण सड़क के किनारे दोनों पर स्थित दुकानदारों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सड़क पर पानी भरने के कारण यहां से गुजरने वाले वाहनों के कारण गंदे पानी के छिंटे दुकानों तक जाता है.
पानी का भराव होने के कारण यहां मच्छरों का साम्राज्य बन गया है. जिसके कारण महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है. पालिका प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है. जिसके कारण व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है. आक्रोशित व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का शीघ्र निराकरण नहीं हुआ तो स्टेट हाइवे पर जाम लगाया जाएगा.
पढ़ेंः सीएम अशोक गहलोत पहुंचे जयपुर, बिरला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
इस अवसर पर विनोद राव, हनुमान जांगिड़, गोपीराम शर्मा, नथुराम गोदारा, मनीराम सिंवर, विकास पारीक, परमेश्वर पारीक, प्रकाश पारीक, विकास पांडिया, सीताराम पारीक, दलीप पारीक, सुभाष सारण, रामकुमार जाट, महावीर गोदारा, हरिओम प्रजापत सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे.