ETV Bharat / state

दम घुटने से तीन वर्षीय मासूम सहित 3 लोगों की मौत, एक बच्चे की हालत गंभीर - Three pepole died in Churu

चूरू के रतनगढ़ में ठंड से बचने के लिए कमरे में (Three died due to suffocation) अंगीठी जलाकर सो रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. इस घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और ग्रामीण मौके पर पहुंच आए.

Three died due to suffocation
Three died due to suffocation
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 1:07 PM IST

रतनगढ़ (चूरू). बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे एक ही परिवार के (Three died due to suffocation) तीन सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई. मरने वालों में एक तीन साल की मासूम भी शामिल है. वहीं, इस वाकया की सूचना के बाद सीआई सुभाष बिजारणिया जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. दरअसल, रतनगढ़ तहसील के गांव गौरीसर निवासी 56 वर्षीय अमरचंद प्रजापत का परिवार खेत में ढाणी बनाकर रहता है. अमरचंद के दो बेटे राजकुमार और केदार गुजरात में काम करते हैं. घर में अमरचंद उसकी 55 वर्षीय पत्नी सोना देवी, 25 वर्षीय पुत्रवधु गायत्री, पांच वर्षीय पौत्र कमल, तीन वर्षीय पौत्री तेजस्वनी और तीन माह के पौत्र खुशी के साथ थे.

इसी बीच रविवार की रात परिवार के लोग रोजाना की तरह ही खाना खाकर सो गए. कमल अपने दादा के साथ बाहर के कमरे में सो गया और सोना देवी, गायत्री, तेजस्वनी और (deceased sleeping in room by lighting fire) खुशी अंदर एक कमरे में सोने के लिए चले गए. सर्दी अधिक होने के कारण महिलाओं ने कमरे में अंगीठी जला ली, जिसके कारण कमरे में सो रहे परिजनों का दम घुटने लगा. इसके बाद सोना देवी, गायत्री और तेजस्वनी की मौत हो गई. वहीं, तीन माह के बालक को गंभीर हालत में चूरू जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ आई.

इसे भी पढे़ं - Dholpur kid suffocates in car : कार में रखी माचिस से बच्चे ने सीट में लगाई आग, दम घुटने से बिगड़ी तबीयत

सूचना पर सीआई सुभाष बिजारणिया, एएसआई हरफूलसिंह सहित पुलिस जाप्ता पहुंचा गया और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने बताया कि जब महिलाएं सुबह नहीं उठी तो उन्हें आवाज लगाई गई, लेकिन जब कोई जबाब नहीं आया तो आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए. इसके बाद खिड़की (three year old girl died due to suffocation) तोड़कर दरवाजा खोला गया. जिसके बाद घटना की जानकारी हुई. इधर, घटना की गंभीरता को देखते हुए डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किए.

रतनगढ़ (चूरू). बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे एक ही परिवार के (Three died due to suffocation) तीन सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई. मरने वालों में एक तीन साल की मासूम भी शामिल है. वहीं, इस वाकया की सूचना के बाद सीआई सुभाष बिजारणिया जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. दरअसल, रतनगढ़ तहसील के गांव गौरीसर निवासी 56 वर्षीय अमरचंद प्रजापत का परिवार खेत में ढाणी बनाकर रहता है. अमरचंद के दो बेटे राजकुमार और केदार गुजरात में काम करते हैं. घर में अमरचंद उसकी 55 वर्षीय पत्नी सोना देवी, 25 वर्षीय पुत्रवधु गायत्री, पांच वर्षीय पौत्र कमल, तीन वर्षीय पौत्री तेजस्वनी और तीन माह के पौत्र खुशी के साथ थे.

इसी बीच रविवार की रात परिवार के लोग रोजाना की तरह ही खाना खाकर सो गए. कमल अपने दादा के साथ बाहर के कमरे में सो गया और सोना देवी, गायत्री, तेजस्वनी और (deceased sleeping in room by lighting fire) खुशी अंदर एक कमरे में सोने के लिए चले गए. सर्दी अधिक होने के कारण महिलाओं ने कमरे में अंगीठी जला ली, जिसके कारण कमरे में सो रहे परिजनों का दम घुटने लगा. इसके बाद सोना देवी, गायत्री और तेजस्वनी की मौत हो गई. वहीं, तीन माह के बालक को गंभीर हालत में चूरू जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ आई.

इसे भी पढे़ं - Dholpur kid suffocates in car : कार में रखी माचिस से बच्चे ने सीट में लगाई आग, दम घुटने से बिगड़ी तबीयत

सूचना पर सीआई सुभाष बिजारणिया, एएसआई हरफूलसिंह सहित पुलिस जाप्ता पहुंचा गया और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने बताया कि जब महिलाएं सुबह नहीं उठी तो उन्हें आवाज लगाई गई, लेकिन जब कोई जबाब नहीं आया तो आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए. इसके बाद खिड़की (three year old girl died due to suffocation) तोड़कर दरवाजा खोला गया. जिसके बाद घटना की जानकारी हुई. इधर, घटना की गंभीरता को देखते हुए डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.