चूरू. जिला मुख्यालय पर दो अप्रैल से जारी कर्फ्यू में पहली बार तीन घंटे के लिए किराना और राशन की दुकानें खोलने की छूट दी गई. शहर के ज्यादातर इलाकों में दुकानदारों ने प्रशासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का पालन किया. वहीं मुख्य बाजार में कई गलियों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी और सोशल डिस्टेंसिंग का जरा सा भी ख्याल नहीं रखा गया.
हालांकि एहतियात के तौर पर मुख्य बाजार में कई जगह पुलिस तैनात रही और लोगों से अपील की गई कि वे सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखे. इस दौरान डीएसपी सुखविंदर पाल सिंह, महिला थानाधिकारी राजेश और पुलिस निरीक्षक नरेश गैरा पुलिस जाब्ते के साथ बाजार में गश्त करते रहें
कलेक्टर ने जारी किये थे ये निर्देश
चूरू शहर में लंबे समय से कर्फ्यू जारी रहने से आम लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध नहीं हो पा रही थी. ऐसे में लोगों की सुविधा के लिए कलेक्टर संदेश नायक ने शहर में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक 3 घंटे के लिए किराना और राशन की दुकानों को खोलने की छूट दी थी. इसके लिए निर्देश जारी किए गए थे कि दुकानदारों को दुकान के सामने घेरे बनाने होंगे.
पढ़ेंः SPECIAL REPORT: जयपुर में कोरोना के मामले बढ़ने के पीछे कहीं पतंगबाजी तो कारण नहीं?
साथ ही मुंह पर मास्क लगाकर रखना होगा. वहीं सैनिटाइजर की व्यवस्था भी करनी होगी. खरीदारों के लिए निर्देश जारी किए गए थे कि वे पैदल ही मार्केट में खरीदारी करने आएंगे. सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखेंगे. हालांकि शहर में बाहरी कॉलोनियों की दुकानों में तो सोशल डिस्टेंसिंग रही लेकिन भीतरी इलाकों में नियमों की पालना नहीं हुई