रतनगढ़ (चूरू). कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन का एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. वहीं, इस दौरान आवारा पशुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पशुओं की भूख-प्यास की पीड़ा को समझते हुए विभिन्न संगठन और सेवाभावी लोग पशुओं की सुध ले रहे हैं.
पढ़ें: राज्यों की सहमति से प्रवासी और श्रमिक जा सकेंगे घर, प्रशासन पुख्ता व्यवस्था करे: CM गहलोत
चूरू के रतनगढ़ में जगदीश प्रसाद मारोठिया की स्मृति में उनके बेटे विनोदकुमार मारोठिया और त्रिलोकचन्द मारोठिया करीब 15 दिन से आवारा गौवंशों और गौशाला में गायों को हरी सब्जी और हरी घास खिला रहे हैं.
पढ़ें: जयपुरः स्टूडेंट्स को घर भेजने की तैयारी, जिला प्रशासन ने शुरू किया कंट्रोल रूम
त्रिलोकचन्द मारोठिया ने बताया कि लॉकडॉउन के दौरान बहुत कम लोग इन पशुओं की सुध ले रहे हैंं. उन्होंने कहा कि उनके पिता गौ सेवक थे, उन्हीं की प्रेरणा और उनकी स्मृति में दोनों भाइयों ने गौ सेवा को सबसे बड़ा पुण्य मानते हुए लॉकडॉउन के दौरान गायों की सेवा कर रहे हैं.