ETV Bharat / state

चूरू में बेखौफ चोरों का आतंक, तोड़े मकान और दुकान के ताले, पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद - theft case in churu

चूरू में अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान और दुकान को अपना निशाना बनाया. जिसके बाद चोरों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें चोर साफ तौर पर दुकान और मकान के ताले तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. लगातार हो रही चोरियों को लेकर लोगों में आक्रोश है. लोगों ने कहा कि जल्द ही चोरियों का खुलासा नहीं हुआ तो आंदोलन होगा.

राजस्थान न्यूज, churu news
चोरी करते हुए CCTV कैमरे में कैद हुए चोर
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 8:23 PM IST

चूरू. जिले में अज्ञात चोरों ने शहर के वार्ड संख्या 33 में बंद मकान और एक दुकान को अपना निशाना बनाया. इस दौरान अज्ञात चोर CCTV कैमरे में कैद हो गए. वहीं, मामले को लेकर वार्ड के लोगों ने कहा कि अगर पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा नहीं करती है तो प्रदर्शन होगा.

चोरी करते हुए CCTV कैमरे में कैद हुए चोर

जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 33 में चोरों का आतंक देखने को मिला है. जहां एक मकान और एक दुकान सहित चोरों ने दो जगहों के ताले तोड़ने की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी की इस वारदात को अंजाम देने आए अज्ञात चोरों का CCTV फुटेज भी सामने आया है. जिसमें बेखौफ सड़क पर घूमते हुए चार अज्ञात चोर साफ दिखाई पड़ रहे हैं.

जिसके बाद माना जा रहा है कि चोरी की इन वारदातों को इन्हीं चार चोरों ने मिलकर अंजाम दिया है. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया और CCTV फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें- चूरू: लॉकडाउन में बाल कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां चार लाख रुपए में बिकी

वहीं, चोरी की इस वारदात के बाद वार्ड वासियों में भी आक्रोश है. वार्ड के लोगों ने बताया कि इससे पहले भी इलाके में कई चोरी की वारदातें हुई थी, जिनमें पुलिस को हमने CCTV फुटेज तक उपलब्ध करवाए, लेकिन मामले में अभी तक एक भी चोरी का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है. अब हुई चोरी की इस वारदात में जिस घर को चोरों ने निशाना बनाया है उस मकान मालिक के परिवार में किसी की मृत्यु होने पर गांव गए हुए थे. जब वार्ड के लोगों ने सुबह घर के अंदर जा कर देखा तो कमरों के ताले टूटे पड़े थे और सारा सामान बिखरा हुआ था, ज्वैलरी और नगदी पार थी. चोरों ने कितने माल पर हाथ साफ किया है ये तो मकान मालिक के चूरू पहुंचने के बाद ही पता लग पाएगा. बहरहाल पूरे मामले की जांच कोतवाली थाना पुलिस कर रही है.

चूरू. जिले में अज्ञात चोरों ने शहर के वार्ड संख्या 33 में बंद मकान और एक दुकान को अपना निशाना बनाया. इस दौरान अज्ञात चोर CCTV कैमरे में कैद हो गए. वहीं, मामले को लेकर वार्ड के लोगों ने कहा कि अगर पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा नहीं करती है तो प्रदर्शन होगा.

चोरी करते हुए CCTV कैमरे में कैद हुए चोर

जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 33 में चोरों का आतंक देखने को मिला है. जहां एक मकान और एक दुकान सहित चोरों ने दो जगहों के ताले तोड़ने की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी की इस वारदात को अंजाम देने आए अज्ञात चोरों का CCTV फुटेज भी सामने आया है. जिसमें बेखौफ सड़क पर घूमते हुए चार अज्ञात चोर साफ दिखाई पड़ रहे हैं.

जिसके बाद माना जा रहा है कि चोरी की इन वारदातों को इन्हीं चार चोरों ने मिलकर अंजाम दिया है. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया और CCTV फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें- चूरू: लॉकडाउन में बाल कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां चार लाख रुपए में बिकी

वहीं, चोरी की इस वारदात के बाद वार्ड वासियों में भी आक्रोश है. वार्ड के लोगों ने बताया कि इससे पहले भी इलाके में कई चोरी की वारदातें हुई थी, जिनमें पुलिस को हमने CCTV फुटेज तक उपलब्ध करवाए, लेकिन मामले में अभी तक एक भी चोरी का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है. अब हुई चोरी की इस वारदात में जिस घर को चोरों ने निशाना बनाया है उस मकान मालिक के परिवार में किसी की मृत्यु होने पर गांव गए हुए थे. जब वार्ड के लोगों ने सुबह घर के अंदर जा कर देखा तो कमरों के ताले टूटे पड़े थे और सारा सामान बिखरा हुआ था, ज्वैलरी और नगदी पार थी. चोरों ने कितने माल पर हाथ साफ किया है ये तो मकान मालिक के चूरू पहुंचने के बाद ही पता लग पाएगा. बहरहाल पूरे मामले की जांच कोतवाली थाना पुलिस कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.