सरदारशहर (चूरू). जिले के सरदारशहर पुलिस थाने में एक पीड़ित परिवार ने युवती के अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- 5 साल की मासूम बच्ची से Rape के आरोपी को फांसी की सजा, कोर्ट ने महज 17 दिन में सुनाया फैसला
जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ थाने में अर्जी दी थी. पीड़ित परिवार का आरोप है कि मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसके बाद पीड़िता के पिता ने 25 फरवरी को मामला दर्ज करवाया. इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवती के कॉल डिटेल के आधार पर तलाश कर रही है. वहीं, परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
युवती से Gang Rape, ब्लैकमेल कर ढाई लाख रुपए मांगे
भीलवाड़ा के रायपुर थाना क्षेत्र में घर से बकरियां चराने गई एक युवती को अगवा कर तीन लोगों ने जंगल में ले जाने के बाद चाकू की नोक पर दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया. इतना ही नहीं युवकों ने युवती को वीडियो के नाम से ब्लैकमेल कर उससे ढाई लाख रुपए की मांग भी की. इन तीन में से एक युवक पर दुष्कर्म का जबकि दो अन्य पर वीडियो बनाकर सहयोग करने का आरोप है. घटना को लेकर रायपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच डीएसपी कर रहे हैं.