ETV Bharat / state

चूरू : सादुलपुर के सादपुरा में पुलिस गाड़ी पर पथराव, कांस्टेबल जख्मी...जानें पूरा मामला

सादुलपुर के सादपुरा गांव में सरपंच चुनाव के विजयी प्रत्याशियों ने डीजे बजाने पर मना करने को लेकर पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया. जिसमें एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले में 8 लोगों को हिरासत लेकर जांच शुरू कर दी है.

राजस्थान पंचायत चुनाव, Churu news
पुलिस की गाड़ी पर पथराव
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 2:55 PM IST

सादुलपुर (चूरू). सिधमुख थाना क्षेत्र सादपुरा में विजेता प्रत्याशियों की जीत की खुशी में डीजे बजाने से मना करने पर पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया गया. जिसके बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया. इस घटना में एक कांस्टेबल घायल हो गया है.

पुलिस की गाड़ी पर पथराव

थाना अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि शनिवार की रात को 9:30 बजे लगभग गांव सादपुरा में सरपंच की जीत पर डीजे बजाने की तैयारी की जा रही थी, जिस पर विपक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने पुलिस पर ही पथराव करना शुरू कर दिया. सूचना पर सरकारी जीप लेकर गांव बघेला से थाना अधिकारी मय जाब्ते मौके पर पहुंचे तो उनकी गाड़ी पर भी पथराव किया गया. पुलिस की एक सरकारी जीप और एक निजी पुलिस की जीप पर पथराव किया गया. इस घटना में कांस्टेबल राकेश को सिर में गंभीर चोट लगी हैं. वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

यह भी पढ़ें. धौलपुर: ग्राम पंचायत बरा में उपद्रव के बाद हालात सामान्य, कलेक्टर-एसपी के नेतृत्व में उपसरपंच का चुनाव संपन्न

दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि डीजे नहीं बजाया जा रहा था. विजेता सरपंच ने गाइडलाइन की पालना के चलते मना कर दिया था. डीजे गांव सादपुरा की सीमा पर पहुंचा ही था कि उससे पहले ही पुलिस पहुंच गई. जिसको देखकर डीजे में सवार युवक भागकर एक घर में घुस गए. पुलिस भी पीछा करते हुए घर में घुसी और लाठी से हमला किया. युवती पुलिस के चपेट में आ गई जो उपचाराधीन है, इसी बात पर माहौल तनावपूर्ण बन गया और लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया.

सादुलपुर (चूरू). सिधमुख थाना क्षेत्र सादपुरा में विजेता प्रत्याशियों की जीत की खुशी में डीजे बजाने से मना करने पर पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया गया. जिसके बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया. इस घटना में एक कांस्टेबल घायल हो गया है.

पुलिस की गाड़ी पर पथराव

थाना अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि शनिवार की रात को 9:30 बजे लगभग गांव सादपुरा में सरपंच की जीत पर डीजे बजाने की तैयारी की जा रही थी, जिस पर विपक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने पुलिस पर ही पथराव करना शुरू कर दिया. सूचना पर सरकारी जीप लेकर गांव बघेला से थाना अधिकारी मय जाब्ते मौके पर पहुंचे तो उनकी गाड़ी पर भी पथराव किया गया. पुलिस की एक सरकारी जीप और एक निजी पुलिस की जीप पर पथराव किया गया. इस घटना में कांस्टेबल राकेश को सिर में गंभीर चोट लगी हैं. वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

यह भी पढ़ें. धौलपुर: ग्राम पंचायत बरा में उपद्रव के बाद हालात सामान्य, कलेक्टर-एसपी के नेतृत्व में उपसरपंच का चुनाव संपन्न

दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि डीजे नहीं बजाया जा रहा था. विजेता सरपंच ने गाइडलाइन की पालना के चलते मना कर दिया था. डीजे गांव सादपुरा की सीमा पर पहुंचा ही था कि उससे पहले ही पुलिस पहुंच गई. जिसको देखकर डीजे में सवार युवक भागकर एक घर में घुस गए. पुलिस भी पीछा करते हुए घर में घुसी और लाठी से हमला किया. युवती पुलिस के चपेट में आ गई जो उपचाराधीन है, इसी बात पर माहौल तनावपूर्ण बन गया और लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.