चूरू. रतननगर सड़क मार्ग पर बुधवार को डीटीओ ऑफिस के पास रोड़वेज बस और निजी बस की भिड़ंत हो गयी. हादसे में बस में सवार 6 यात्रियों के चोटे आयी. जिन्हें निजी वाहनों की सहायता से राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया. जहां चिकित्सकों ने घायलो का उपचार कर उन्हें अस्पताल के वार्ड में शिफ्ट किया. हादसे की सूचना पर रतननगर और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और हादसे की जानकारी ली. ओवरटेक करने के चलते यह हादसा हुआ.
पढे़ं: चूरू में 9 लाख की अवैध शराब जप्त, एक गिरफ्तार
अस्पताल चौकी प्रभारी गिरधारी सैनी ने बताया कि निजी बस रामगढ़ शेखावाटी से चूरू की तरफ आ रही थी और रोड़वेज बस चूरू से जयपुर की तरफ जा रही थी. सड़क हादसे में रामगढ़ शेखावाटी की यास्मीन, तबस्सुम, हाजरा व जाहिदा व चूरू के वार्ड 18 की 40 वर्षीय खतीजा व ढाणी डीएस पूरा के सांवरमल घायल हुआ.
चूरू में 9 लाख की अवैध शराब जब्त
सुजानगढ़ विधानसभा में उपचुनाव को देखते हुए अवैध शराब बिक्री की रोकथाम को लेकर आबकारी विभाग अब एक्शन में नजर आ रहा है. कार्रवाई की इसी कड़ी में आबकारी पुलिस ने छापे मारी के दौरान विभिन्न गांवों में दबिश देकर 288 कार्टून देशी एवं अंग्रेजी शराब जप्त की है. शराब की अनुमानित कीमत करीब नौ लाख रुपए बताई जा रही है.