चूरू. एनएच 52 राजगढ रोड पर शुक्रवार रात एक ट्रक ने कार को टक्कर (Road Accident In Churu) मार दी. भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी जबकि डॉक्टर दंपती सहित 3 लोग घायल हो गए. ड्राइवर टक्कर के बाद ट्रक सहित मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस ने नाकाबंदी करवाई है.
हादसे में चकनाचूर हुई कार
हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हादसे में कार चकनाचूर (Car Shattered By Truck Collision) हो गयी और 55 वर्षीय महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला जा सका. हादसे में घायल चिकित्सक सहित कार सवार उनकी पत्नी और 17 महीने की बेटी को इलाज के लिए राजकीय भरतिया अस्पताल लाया गया.
यह भी पढ़ें-Road Accident in Churu: ट्रक और कार में भिंड़त, युवक की मौत
तेज रफ्तार ट्रक मारी टक्कर
कोतवाली पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि डॉ प्रदीप कस्वां अलवर जिले में ईएसआई हॉस्पिटल में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. जो अलवर से शादी में शरीक होने के लिये अपनी 55 वर्षीय मां विमला के साथ चूरू आये थे. चूरू से उन्होने अपनी पत्नी डॉ मनीषा और 17 महीने की बेटी को भी साथ लिया और अपने गांव बुंटिया के लिये रवाना हुए, तभी एनएच 52 स्थित झंकार होटल के पास ओवरटेक कर रहे (Road accident On NH 52 Of Churu Rajasthan) तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी.
यह भी पढ़ें-चूरू के एनएच 52 पर सड़क हादसा, पंजाब निवासी युवक की मौत