ETV Bharat / state

चूरू: लॉटरी प्रक्रिया से 40 ग्रामपंचायतों का आरक्षण निर्धारित - उपखंड अधिकारी अवि गर्ग

चूरू जिला मुख्यालय के पंचायत समिति सभागार में सोमवार को 40 ग्राम पंचायतों का आरक्षण निर्धारित किया गया. पंचायत समिति सभागार में हुई लॉटरी प्रक्रिया से हुए इस आरक्षण निर्धारित कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी अवि गर्ग भी मौजूद रहे.

चूरू की खबर, Sub Divisional Officer Avi Garg
लॉटरी प्रक्रिया से 40 ग्रामपंचायतों का आरक्षण निर्धारित
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 8:11 PM IST

चूरू. जिले में पंचायती राज चुनाव के लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. चूरु पंचायत समिति सभागार में सोमवार को चूरु पंचायत समिति क्षेत्र की 40 ग्राम पंचायतों के लिए दोबारा लॉटरी से आरक्षण निर्धारित किया गया है.

उपखंड अधिकारी अवि गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित आरक्षण कार्यक्रम के तहत यह आवंटन लॉटरी प्रक्रिया से तय हुआ है. चूरू में 20 दिसंबर को दादू और रायपुरिया नई ग्राम पंचायत गठित होने के बाद 37 ग्राम पंचायतों का लॉटरी से निर्धारण हुआ था. जिसके बाद तीन और नई ग्राम पंचायत बनने के बाद अब चूरु पंचायत में 40 ग्राम पंचायतें हो गई है.

40 ग्राम पंचायतों में से 10 सीट एससी और एससी महिला, 8 सीट ओबीसी और ओबीसी महिला और शेष सामान्य और सामान्य महिला की सीट लॉटरी से आरक्षित की गई. चूरू क्षेत्र के 40 में से 20 ग्राम पंचायतों में महिला सरपंच बनेंगी.

पढ़ें- चूरू: सरकारी स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षा 2 शिफ्टों में शुरू, 493 स्कूल शामिल

चूरु पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायतों का इस प्रकार तय हुआ आरक्षण

सामान्य

देपालसर, इंद्रपुरा, लालासर, पिथिसर, रिबिया, सहजूसर, दुधवामिठा, राणासर, दांदू, श्योपुरा.

अन्य पिछड़ा वर्ग- बालासर, जसरासर, कड़वासर, खींवासर

अन्य पिछड़ा वर्ग महिला- आसल खेड़ी, जोड़ी, चलकोई, खासोली

अनुसूचित जाति- जासासर, रायपुरिया, सहनाली, लाखाऊ, बूटियां

अनुसूचित जाति महिला

सोमासी, लोहसना, सिरसला, ढाढर, बिनासर

20 दिसंबर 2019 को 37 ग्राम पंचायतों की यह थी स्थिति

अनुसूचित जाति- लाखाऊ, जासासर, सिरसला, रायपुरिया और बूटियां

अनुसूचित जाति महिला- बिनासर, लोहसना बड़ा, सहनाली छोटी और भामासी

अनुसूचित पिछड़ा वर्ग- खींवासर, कड़वासर, झरिया और थेलासर

अन्य पिछड़ा वर्ग महिला- जसरासर, ढाढर, दूधवाखारा और घांघू

सामान्य सीट- श्योपुरा, जोड़ी, ढ़ाढ़रिया बनिरोतान, चलकोई, आसलखेड़ी, मोलिसर बड़ा, खंडवा पट्टा, खासोली, पिथिसर और इंद्रपुरा

सामान्य महिला- देपालसर, सातड़ा, कोटवाद ताल, रिबिया, लालासर बनिरोतान, बालरासर आथूना, दांदू, घंटेल, सहजूसर और नाकरासर

चूरू. जिले में पंचायती राज चुनाव के लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. चूरु पंचायत समिति सभागार में सोमवार को चूरु पंचायत समिति क्षेत्र की 40 ग्राम पंचायतों के लिए दोबारा लॉटरी से आरक्षण निर्धारित किया गया है.

उपखंड अधिकारी अवि गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित आरक्षण कार्यक्रम के तहत यह आवंटन लॉटरी प्रक्रिया से तय हुआ है. चूरू में 20 दिसंबर को दादू और रायपुरिया नई ग्राम पंचायत गठित होने के बाद 37 ग्राम पंचायतों का लॉटरी से निर्धारण हुआ था. जिसके बाद तीन और नई ग्राम पंचायत बनने के बाद अब चूरु पंचायत में 40 ग्राम पंचायतें हो गई है.

40 ग्राम पंचायतों में से 10 सीट एससी और एससी महिला, 8 सीट ओबीसी और ओबीसी महिला और शेष सामान्य और सामान्य महिला की सीट लॉटरी से आरक्षित की गई. चूरू क्षेत्र के 40 में से 20 ग्राम पंचायतों में महिला सरपंच बनेंगी.

पढ़ें- चूरू: सरकारी स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षा 2 शिफ्टों में शुरू, 493 स्कूल शामिल

चूरु पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायतों का इस प्रकार तय हुआ आरक्षण

सामान्य

देपालसर, इंद्रपुरा, लालासर, पिथिसर, रिबिया, सहजूसर, दुधवामिठा, राणासर, दांदू, श्योपुरा.

अन्य पिछड़ा वर्ग- बालासर, जसरासर, कड़वासर, खींवासर

अन्य पिछड़ा वर्ग महिला- आसल खेड़ी, जोड़ी, चलकोई, खासोली

अनुसूचित जाति- जासासर, रायपुरिया, सहनाली, लाखाऊ, बूटियां

अनुसूचित जाति महिला

सोमासी, लोहसना, सिरसला, ढाढर, बिनासर

20 दिसंबर 2019 को 37 ग्राम पंचायतों की यह थी स्थिति

अनुसूचित जाति- लाखाऊ, जासासर, सिरसला, रायपुरिया और बूटियां

अनुसूचित जाति महिला- बिनासर, लोहसना बड़ा, सहनाली छोटी और भामासी

अनुसूचित पिछड़ा वर्ग- खींवासर, कड़वासर, झरिया और थेलासर

अन्य पिछड़ा वर्ग महिला- जसरासर, ढाढर, दूधवाखारा और घांघू

सामान्य सीट- श्योपुरा, जोड़ी, ढ़ाढ़रिया बनिरोतान, चलकोई, आसलखेड़ी, मोलिसर बड़ा, खंडवा पट्टा, खासोली, पिथिसर और इंद्रपुरा

सामान्य महिला- देपालसर, सातड़ा, कोटवाद ताल, रिबिया, लालासर बनिरोतान, बालरासर आथूना, दांदू, घंटेल, सहजूसर और नाकरासर

Intro:चूरू_जिला मुख्यालय के पंचायत समिति सभागार में सोमवार को 40 ग्रामपंचायतों का आरक्षण निर्धारित किया गया.पंचायत समिति सभागार में हुई लॉटरी प्रक्रिया से हुए इस आरक्षण निर्धारित कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी अवि गर्ग भी मौजूद रहे।


Body:चूरू जिले में पंचायती राज चुनाव के लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.चूरु पंचायत समिति सभागार में सोमवार को चूरु पंचायत समिति क्षेत्र की 40 ग्राम पंचायतों के लिए दोबारा लॉटरी से आरक्षण निर्धारित किया गया है उपखंड अधिकारी अवि गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित आरक्षण कार्यक्रम के तहत यह आवंटन लॉटरी प्रक्रिया से तय हुआ है। चूरू में 20 दिसंबर को दादू व रायपुरिया नई ग्राम पंचायत गठित होने के बाद 37 ग्राम पंचायतों का लॉटरी से निर्धारण हुआ था जिसके बाद तीन और नई ग्राम पंचायत बनने के बाद अब चूरु पंचायत में 40 ग्राम पंचायतें हो गई है।


Conclusion:40 ग्राम पंचायतों में से 10 सीट एससी और एससी महिला, 8 सीट ओबीसी और ओबीसी महिला तथा शेष सामान्य वह सामान्य महिला की सीट लॉटरी से आरक्षित की गई चूरू क्षेत्र के 40 में से 20 ग्राम पंचायतों में महिला सरपंच बनेगी।

: चूरु पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायतों का इस प्रकार तय हुआ आरक्षण

सामान्य

देपालसर,इंद्रपुरा,लालासर,पिथिसर,रिबिया,सहजूसर,दुधवामिठा, राणासर,दांदू,श्योपुरा।

अन्य पिछड़ा वर्ग- बालासर,जसरासर,कड़वासर,खींवासर,

अन्य पिछड़ा वर्ग महिला- आसल खेड़ी,जोड़ी,चलकोई,खासोली

अनुसूचित जाति- जासासर,रायपुरिया, सहनाली, लाखाऊ,बूटियां

अनुसूचित जाति महिला

सोमासी,लोहसना,सिरसला,ढाढर,बिनासर

: 20 दिसंबर 2019 को 37 ग्राम पंचायतों की यह थी स्थिति

अनुसूचित जाति-लाखाऊ,जासासर,सिरसला,रायपुरिया,और बूटियां

अनुसूचित जाति महिला-बिनासर,लोहसना बड़ा,सहनाली छोटी, और भामासी।

अनुसूचित पिछड़ा वर्ग-खींवासर,कड़वासर,झरिया और थेलासर।

अन्य पिछड़ा वर्ग महिला-जसरासर,ढाढर,दूधवाखारा और घांघू।

सामान्य सीट-श्योपुरा,जोड़ी,ढ़ाढ़रिया बनिरोतान,चलकोई,आसलखेड़ी,मोलिसर बड़ा,खंडवा पट्टा, खासोली,पिथिसर और इंद्रपुरा।

सामान्य महिला- देपालसर,सातड़ा,कोटवाद ताल,रिबिया,लालासर बनिरोतान,बालरासर आथूना,दांदू,घँटेल,सहजूसर और नाकरासर।

बाईट_अवि गर्ग,उपखण्ड अधिकारी चूरू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.