चूरू. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने दिल्ली की जीत, आप पार्टी का संपर्क अभियान, राज्य और केंद्र सरकार को लेकर बात की.
उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव परिणाम ने जो संदेश पूरे देश को दिया है, उससे पूरा देश उत्साहित है. पूरे देश में एक टिमटिमाती रोशनी दिखाई दी है और इस रोशनी को सब जगह पहुंचाने के लिए ही राजस्थान में राष्ट्र निर्माण यात्रा निकाली जा रही है.
राज्य सरकार का पहला कर्तव्य होता है कि लोगों को बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और न्याय निशुल्क उपलब्ध करवाई जाए, यही सब बातें प्रदेश के आम लोगों तक पहुंचाने और सरकार से पूरा करवाने के मकसद से यह यात्रा निकाली जा रही है.
राजस्थान में बिजली के बिल मार रहे 'करंट'
आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल जाट ने केंद्र की मोदी सरकार और राजस्थान की गहलोत सरकार को आम आदमी विरोधी सरकार बताया है.
पढ़ें- कोरोनो का कहर कम नहीं हुआ तो बर्बाद हो जाएगी जोधपुर हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्रीज...
जाट ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने बिजली के बिल नहीं बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन अब बिजली के बिल भी बढ़ाए गए हैं. तो स्थाई शुल्क में भी वृद्धि कई की गई है. राजस्थान में बिजली के बिल करंट मार रहे हैं, वहीं केंद्र की मोदी सरकार ने एक साथ 47 रुपए गैस सिलेंडर पर बढ़ाकर आदमी को संकट में डाल दिया है.
केवल मिस्ड कॉल नहीं व्यक्तिगत संपर्क भी करेंगे
राष्ट्र निर्माण यात्रा से आम आदमी को मिस्डकॉल के जरिए लोगों को इस अभियान से जोड़ने के सवाल पर प्रदेशाध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि भाजपा की तरह केवल मिस्डकॉल नहीं किया जाएगा, जबकि मिस्डकॉल के बाद में संबंधित आम आदमी से व्यक्तिगत संपर्क भी रखा जाएगा. उसे पार्टी का कार्यकर्ता भी बनाया जाएगा.