ETV Bharat / state

चूरू में मेडिकल स्टोर पर सैनिटाइजर की कमी, राठौड़ ने कलेक्टर को लिखा पत्र

कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन किया है. साथ ही लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. वहीं, अतिआवश्यक सेवाओं में सुधार हो इसके लिए उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने जिला कलेक्टक को पत्र लिखा है. जिसमें बताया गया है कि दुकानों पर सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं है. साथ ही धारा 144 का भी कड़ाई से पालन हो.

churu news, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़
मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध नहीं सैनिटाइजर
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 5:09 PM IST

चूरू. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉक डाउन के दौरान चूरू विधानसभा क्षेत्र में अतिआवश्यक सेवाओं में सुधार की कार्रवाई को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने जिला कलेक्टर संदेश नायक को पत्र लिखा है.

मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध नहीं सैनिटाइजर

राठौड़ ने जिला कलेक्टर को लिखे गए पत्र के जरिए कहा है कि जिला मुख्यालय पर अधिकांश स्थानों पर सैनिटाइजर किसी भी मेडिकल शॉप पर उपलब्ध नहीं है. पत्र में लिखा है कि मैंने मेरे निजी सहायक के माध्यम से भी जिला मुख्यालय की मेडिकल की दुकानों से सैनिटाइजर खरीदने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली.

वहीं, धारा 144 का कड़ाई से पालन करवाने की भी जरूरत बताई है. राठौड़ ने पत्र में लिखा है कि धारा 144 लागू होने के बाद भी चूरू जिला मुख्यालय की सड़कों पर बड़ी संख्या में दुपहिया और चौपहिया वाहनों की बेरोकटोक आवाजाही जारी है. इस रोक लगाई जानी चाहिए.

इन व्यवस्थाओं में भी सुधार की जरूरत बताई

राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि चूरू जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आम लोगों को बाजार दर पर गेहूं की उपलब्धता काफी कम हो रही है. इस पर त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता है. वहीं जिला मुख्यालय पर कोरोना के लिए आरक्षित आइसोलेशन वार्ड में वेंटिलेटर की कमी है.

पढ़ें- लॉक डाउन और धारा 144 समझाने गए चौकी प्रभारी से हाथापाई, 6 गिरफ्तार

वहीं, उपलब्ध वेंटिलेटर को संचालित किए जाने के लिए प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ का आंकलन किया जाना भी जरूरी है. चूरू जिला मुख्यालय पर कार्यरत कुछ निजी चिकित्सक अपने निजी हॉस्पिटल लॉक डाउन के समय में ही बंद कर देते हैं, उन सेवाओं को भी तुरंत खुलवाने की जरूरत बताई गई है.

राठौड़ ने कहा कि जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र में दैनिक मजदूरों और अत्यंत गरीब तबके के लिए भामाशाहों की मदद से आटा, गेहूं, चावल और दाल सहित दूसरी जरूरत की चीजों की मदद करने के लिए मैंने चूरू निर्वाचन क्षेत्र में प्रवास किया उसी दौरान यह कमियां महसूस की गई

चूरू. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉक डाउन के दौरान चूरू विधानसभा क्षेत्र में अतिआवश्यक सेवाओं में सुधार की कार्रवाई को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने जिला कलेक्टर संदेश नायक को पत्र लिखा है.

मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध नहीं सैनिटाइजर

राठौड़ ने जिला कलेक्टर को लिखे गए पत्र के जरिए कहा है कि जिला मुख्यालय पर अधिकांश स्थानों पर सैनिटाइजर किसी भी मेडिकल शॉप पर उपलब्ध नहीं है. पत्र में लिखा है कि मैंने मेरे निजी सहायक के माध्यम से भी जिला मुख्यालय की मेडिकल की दुकानों से सैनिटाइजर खरीदने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली.

वहीं, धारा 144 का कड़ाई से पालन करवाने की भी जरूरत बताई है. राठौड़ ने पत्र में लिखा है कि धारा 144 लागू होने के बाद भी चूरू जिला मुख्यालय की सड़कों पर बड़ी संख्या में दुपहिया और चौपहिया वाहनों की बेरोकटोक आवाजाही जारी है. इस रोक लगाई जानी चाहिए.

इन व्यवस्थाओं में भी सुधार की जरूरत बताई

राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि चूरू जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आम लोगों को बाजार दर पर गेहूं की उपलब्धता काफी कम हो रही है. इस पर त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता है. वहीं जिला मुख्यालय पर कोरोना के लिए आरक्षित आइसोलेशन वार्ड में वेंटिलेटर की कमी है.

पढ़ें- लॉक डाउन और धारा 144 समझाने गए चौकी प्रभारी से हाथापाई, 6 गिरफ्तार

वहीं, उपलब्ध वेंटिलेटर को संचालित किए जाने के लिए प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ का आंकलन किया जाना भी जरूरी है. चूरू जिला मुख्यालय पर कार्यरत कुछ निजी चिकित्सक अपने निजी हॉस्पिटल लॉक डाउन के समय में ही बंद कर देते हैं, उन सेवाओं को भी तुरंत खुलवाने की जरूरत बताई गई है.

राठौड़ ने कहा कि जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र में दैनिक मजदूरों और अत्यंत गरीब तबके के लिए भामाशाहों की मदद से आटा, गेहूं, चावल और दाल सहित दूसरी जरूरत की चीजों की मदद करने के लिए मैंने चूरू निर्वाचन क्षेत्र में प्रवास किया उसी दौरान यह कमियां महसूस की गई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.